Kanpur में प्लाईवुड कारोबारी के यहां रेड का मामला: 20 घंटे तक चली कार्रवाई, कागजात जब्त कर लौटी डीजीजीआई टीम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय (डीजीजीआई) की 20 घंटे रेड जारी रही। पूरी रात कर्मचारियों और अधिकारियों से पूछताछ के बाद दूसरे दिन टीम कई संदिग्ध कागजात लेकर लखनऊ वापस लौट गई। इस पर अध्ययन करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। शहर में प्लाईवुड के एक बड़े कारोबारी के यहां गुरुवार की शाम करीब 4 बजे रेड पड़ी थी। तीन गाड़ियों में करीब 7 अधिकारी प्लाईवुड शोरूम में पहुंचे थे। अधिकारियों से पूरी रात पूछताछ रही। सूत्रों की माने तो कांच और प्लाइवुड कंपनी के मालिक का रियल एस्टेट व अन्य बिजनेस भी है। गुरुवार की दोपहर टीम वापस लौट गई।
 
सर्राफा कारोबारी के यहां आयकर की रेड
 
आयकर विभाग की टीम की एक और रेड ने कारोबारियों में खलबली मचा दी है। इस बार रेड शहर के एक बड़े सर्राफा कारोबारी के यहां पड़ी है। टीम दूसरे जिले की है, जो शोरूम और कारोबारी के घर पर जांच पड़ताल कर रही है।
 
अभी हाल ही में मसाला कारोबारी के यहां रेड खत्म हुई सप्ताह भर भी नहीं बीता था कि फिर इनकम टैक्स की टीम की कार्रवाई ने कारोबारियों में हड़कंप मचा दिया है। गुरुवार शाम को टीम ने बिरहाना रोड व तिलक नगर में यह कार्रवाई की। अलग अलग जिलों से आई टीम की संयुक्त कार्रवाई कारोबारी के घर व शोरूम पर हुई है। मालिकानों व अधिकारियों से पूछताछ की जा रही है। रातभर टीम के डेरा डाले होने से कारोबारी व उनसे जुड़े व्यापारियों में हड़कंप मचा है। टीम ने सभी के फोन स्विच ऑफ कराकर आय से जुड़ी व संपत्तियों को लेकर पूछताछ की है।
 

संबंधित समाचार