'योगी सरकार न होती तो तुझे काटकर फिंकवा देते': कानपुर में दबंगों ने युवक को पीटा, दी धमकी, जानिए पूरा मामला
कानपुर, अमृत विचार। मूलगंज थानाक्षेत्र में पुराने विवाद में घर के नीचे आकर आरोपियों ने युवक से गालीगलौज कर मारपीट कर दी। पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने धमकी दी कि यदि योगी सरकार न होती तो तुझे काट कर बोरे में भरकर फिंकवा देते।
मूलगंज के मिश्री बाजार निवासी मोहम्मद शाकिब के अनुसार 17 फरवरी को रात्रि लगभग 10 से 11 बजे के बीच मखनिया बाजार निवासी इमरान कुरैसी शोएब, महताब, खुर्रम व चार से पांच अज्ञात व्यक्ति घर के नीचे आकर गालियां देने लगे। विरोध किया तो आरोपी उसे मारने पीटने लगे। मोहल्ले के लोग इकठ्ठा हुए तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले।
पीड़ित के अनुसार 18 फरवरी को जब वह अपने निवास से गुलाम हुसैन पार्क पहुंचा तो आरोपियों ने उसे घेर लिया और गालियां देते हुए मारपीट शुरू कर दी। धमकी दी कि यदि योगी सरकार न होती तो तुझे काट कर बोरे में भरकर फिंकवा देते। इस संबंध में मूलगंज इंस्पेक्टर रीकेश कुमार सिंह के अनुसार पीड़ित मो शाकिब की तहरीर पर इमरान कुरैसी, शोएब, महताब, खुर्रम और 4-5 लोग अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
