कानपुर के CSJMU में शुरू हुई एआईयू मूट कोर्ट प्रतियोगिता: देश भर के विधि छात्र हुए शामिल, इन पर हुआ कोर्टरूम डिस्कशन...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। अटल बिहारी वाजपेयी स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज, सीएसजेएमयू में चतुर्थ एआईयू राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता में देश के विभिन्न हिस्सों से 20 से अधिक टीमों ने हिस्सा लिया। इनमें 70 से अधिक प्रतिभागी सम्मिलित हुए। इस त्रिदिवसीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभारी डीप फेक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर चर्चा करेंगे। 

प्रतियोगिता की शुरुआत मुख्य अतिथि सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश राजेश बिंदल ने की। इस दौरान उन्होंने मूट कोर्ट प्रतियोगिताओं के महत्व को समझाया। कहा कि मूट कोर्ट प्रतियोगिता किसी को अस्थायी रूप से वकील के जूते में कदम रखने की अनुमति देती है। प्रतिभागियों को घबराना नहीं चाहिए, न्यायाधीश पूरी तरह से अधिक जुनून का मूल्यांकन करते हैं। जीत से ज्यादा भागीदारी महत्वपूर्ण है, क्योंकि सीखना एक सतत यात्रा है।

कार्यक्रम में सीएसजेएमयू के कुलपति प्रो विनय पाठक को विश्वविद्यालय की विकास के लिए धन्यवाद किया। समारोह के बाद शुरु हुई मूट कोर्ट प्रतियोगिता के पहले दिन 13 कोर्ट रूम संचालित हुए। जिनमें 2 प्रारंभिक राउंड होने हैं। इसके बाद 26 में से 13 टीमें शनिवार को होने वाले क्वार्टर फाइनल के लिए व उसमें से विजयी होने वाली 4 टीमें सेमी फाइनल के लिए चयनित की जायेंगी।

ये भी पढ़ें- कानपुर में यातायात नियम तोड़ने में 870 वाहनों के चालान: गलत दिशा, बिना हेलमेट व तीन सवारी बिठाकर चलाने वाले अधिक

संबंधित समाचार