Balrampur accident: परीक्षा केंद्र देखने जा रहे बाइक सवार छात्रों को ट्रक ने कुचला, तीन की मौत
Balrampur, Amrit Vichar: जिले के लखनऊ-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेखुइया चौराहे के पास शनिवार को एक सड़क हादसे में तीन छात्रों की मौत हो गई। यह तीनों छात्र एक बाइक पर सवार होकर यूपी बोर्ड परीक्षा का सेंटर देखने जा रहे थे। जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात दुर्गेश सिंह के मुताबिक, क्षेत्र के बेला गांव निवासी अजय यादव (16) दोस्त विकास यादव (17) और शिवम गौतम (16) के साथ बाइक से यूपी बोर्ड परीक्षा का सेंटर देखने जा रहा था। यह तीनों कालीथान तिराहे पर किराए पर कमरा लेकर रहते थे। अजय यादव और शिवम गौतम नगर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में हाई स्कूल के छात्र थे। जबकि विकास यादव सुंदरदास राम लाल इंटर कॉलेज धुसाह में पढ़ रहा था।
जांच में पता चला कि अजय व शिवम का सेंटर बहराइच मार्ग स्थित हरिहरगंज के पास पार्वती देवी इंटर कॉलेज में गया था। इसी सेंटर को देखने के लिए तीनों छात्र मोटरसाइकिल से सवार होकर जा रहे थे। दोपहर करीब डेढ़ बजे सेखुइया चौराहे पर अनियंत्रित ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। मौके पर ही छात्रों ने दम तोड़ दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि परिजनों को हादसे की जानकारी देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल, परिजनों की तरफ से तहरीर मिलने पर पुलिस कार्रवाई करेगी।
यह भी पढ़ें- प्राथमिक शिक्षक संघ का चुनाव : अध्यक्ष पद पर दिनेश व रणवीर के बीच सीधा मुकाबला
