सफाई नायक अब दो पालियों में करेंगे ड्यूटी: कानपुर में बढ़ती गंदगी को देखते हुए लिया गया फैसला, ये है शिफ्ट का समय...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। मोतीझील में बने कंट्रोल रूम में आने वाली सफाई संबंधी समस्याओं का अब त्वरित निस्तारण होगा। नगर निगम ने प्रतिदिन दर्ज होने वाली समस्याओं को समयबद्ध दूर करने के लिये सफाई नायकों की दो पालियों में ड्यूटी लगाई है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।  70 सफाई नायकों को जोनवार ड्यूटी में लगाया गया है। प्रत्येक पाली में सफाई नायक अपने साथ 5 सफाई कर्मचारियों के साथ ड्यूटी पर रहेंगे। 

नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने बताया कि नगर निगम में आने वाली शिकायतों को निस्तारित कराना प्राथमिकता है। शहर में अब रात 10 से सुबह 6 व दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक दो शिफ्टों में सफाई नायक ड्यूटी पर रहेंगे। दोनों ही पालियों में अलग-अलग कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। 

जोन 1 से 6 तक करीब 70 सफाई नायकों को लगाया गया है। नगर स्वजास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जोनल स्वच्छता अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि यदि किसी कारण कोई सफाई नायक अनुपस्थित रहता है तो वह अपने स्थान पर किसी दूसरे सफाई नायक को लगाकर ही जायेगा। इससे पहले सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी दो पाली में लगाई गई थी, जिसका विरोध शुरू हो गया था।

ये भी पढ़ें- महाशिवरात्रि पर हर 10 मिनट पर मिलेंगी प्रयागराज के लिए बसें: कानपुर में यहां से बस में बैठे...करें महाकुंभ में अमृत स्नान

संबंधित समाचार