सरदार पटेल डेंटल कॉलेज में तीसरे इंडियन प्रोस्थोडोंटिक्स सोसाइटी कांफ्रेंस का आयोजन
लखनऊ, अमृत विचार। पीजीआई क्षेत्र के रायबरेली रोड स्थित सरदार पटेल पोस्ट ग्रेजुएट इन्स्टीट्यूट आफ डेन्टल एण्ड मेडिकल साइन्सेज में शनिवार से दन्त चिकित्सा विभाग के प्रोस्थोडोंटिक्स विभाग की तरफ से दंत चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र को अग्रसारित करने के लिए दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय तृतीय इंडियन प्रोस्थोडोंटिक्स सोसाइटी उत्तर प्रदेश स्टेट कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है।
इस आयोजन में उत्तर प्रदेश के 500 से ज्यादा शिक्षकों और छात्रों ने हिस्सा लिया। विशेषज्ञों द्वारा बताया गया कि यह सोसाइटी प्रोस्थोडोंटिक्स के अध्ययन और अभ्यास को बढ़ावा देने, प्रोस्थेटिक दंत चिकित्सा और स्थिर प्रोस्थोडोंटिक्स की सभी शाखाओं से संबंधित समस्याओं, अभ्यास, विधियों, सुधारों में मदद करती है। कार्यक्रम में अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय के डीन दंत विभाग डॉ शालीन चंद्रा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
इस मौके पर मिर्जापुर के चुनार विधायक अनुराग सिंह, कॉलेज की सचिव डॉ स्नेहलता सिंह, उपाध्यक्ष श्लोक सिंह, प्रबंध निदेशक डॉ आरोहन सिंह, प्राचार्य डॉ गौरव सिंह, डॉ शितिज श्रीवास्तव, डॉ अभिनव शेखर, डा अंशुमान चतुर्वेदी, डा लव भाटिया एवं यूपी प्रोस्थोडोंटिक्स सोसाइटी के सचिव डॉ बालेन्द्र सिंह एवं इंडियन प्रोस्थोडोंटिक्स सोसाइटी के कोषाध्यक्ष डा संकेथ के रेड्डी मौजूद रहे। इस मौके पर विशेषज्ञों ने छात्रों को मरीज के उपचार के दौरान आधुनिक तकनीक का उपयोग करना एवं सरलता से मरीजों को दन्त चिकित्सा उपलब्ध कराने के बारे में सिखाया।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: किसान की हत्या के बाद हाथ पैर बांध कर शव नहर में फेंका, बहू ने कहा- भतीजे ने दी थी धमकी
