Ayodhya News : अयोध्या की समस्याओं को लेकर डीएम को ज्ञापन देगी सपा
Ayodhya, Amrit Vichaar : बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं लेकिन व्यवस्था के नाम पर प्रशासन हाथ पे हाथ धरे बैठा हैं। अभी हाल में चिकित्सा के अभाव में सेवानिवृत प्रोफेसर की मृत्यु हो गई, अयोध्या में बैरिकेडिंग की वजह से उनको अस्पताल तक नहीं ले जाया जा सका। यह बात सपा के महानगर अध्यक्ष श्यामकृष्ण श्रीवास्तव ने कही।
रविवार को गुलाबबाड़ी स्थित पार्टी कार्यालय पर आयोजित महानगर कमेटी की बैठक में उन्होंने अयोध्या क्षेत्र की अव्यवस्थाओं पर सवाल उठाए, कहा कि सोमवार को पूर्व मंत्री तेज नारायन पांडेय के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। महासचिव हामिद जाफर मीसम ने कहा कि अयोध्या में रहने वाले लोग परेशान हैं, अपने घर तक नहीं पहुंच पा रहे हैं, बच्चे स्कूल व कॉलेज नहीं जा पा रहे है। प्रशासन व्यवस्था के नाम पर स्थानीय लोगों को परेशान कर रही है। बैठक में राम अचल यादव, पार्षदगण विशाल पाल, अर्जुन यादव, अखिलेश पांडे, फरीद कुरैशी, राम अजोर यादव समेत अन्य मौजूद रहे।
97 पंचायतों में 163 सफाई कर्मी फिर भी गंदगी से अटे-पटे हैं गांव
क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में तैनात सफाई कर्मियों के न पहुंचने से गांवो में गंदगी पसरी हुई है। जिसके चलते साफ सफाई के अभाव में संक्रमण फैलने के साथ-साथ बीमारियां बढ़ने का अंदेशा हैं। मामला विकासखंड तारुन अंतर्गत 97 ग्राम पंचायतों का है। जिसमें ग्राम सभा सहित राजस्व गांव को स्वच्छ एवं साफ बनाए रखने के लिए कुल 163 सफाईकर्मी की नियुक्ति हुई है। अधिकतर गांवों के ग्रामीणों का आरोप है कि यहां तैनात सफाईकर्मी ग्राम पंचायतों के प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी की परिक्रमा करके सप्ताह में एक दिन निजी मजदूर से ग्राम सचिवालय भवन की साफ-सफाई करके चले जाते हैं। उसी दिन अपनी हाजिरी भी उपस्थिति रजिस्टर में चढ़ा लेते हैं। ग्राम पंचायत हैदरगंज में नालियां बजबजा रही हैं। कस्बे में जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा हुआ है।

यहां तीन परिषदीय विद्यालय सहित एक प्राथमिक चिकित्सालय हैं। इसके आसपास गंदगी का अंबार लगा हुआ है। पंचायत खपराडीह में एक मिनी स्वास्थ्य केंद्र सहित दो परिषदीय विद्यालय मौजूद हैं। यहां भी गंदगी अपना पांव पसारे हुए है। ग्रामसभा थरिया कलांं का हाल ही मत पूछिए यहां तो गांवो में चारों तरफ गंदगी का ही साम्राज्य है। यहां के निवासी सफाई कर्मी का नाम तक नहीं जानते हैं। ग्राम पंचायत तारुन के बाजारों में जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा हुआ है। सहायक विकास अधिकारी पंचायत उमाशंकर सिंह ने बताया कि गांवों में साफ सफाई को लेकर कुछ सफाईकर्मियों की शिकायत मिली है। जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें-केशव मौर्य ने अखिलेश-राहुल पर साधा निशाना, कहा- ये लोग देश का भला नहीं कर सकते
