केशव मौर्य ने अखिलेश-राहुल पर साधा निशाना, कहा- ये लोग देश का भला नहीं कर सकते

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को विपक्षी समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि परिवारवाद तथा तुष्टीकरण की राजनीति करने वाले कभी प्रदेश और देश का भला नहीं कर सकते। 
केशव प्रसाद मौर्य ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “जो सिर्फ परिवारवाद और तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं, वो कभी प्रदेश और देश का भला नहीं कर सकते।” उन्होंने कहा, “विकसित भारत और विकसित यूपी बनने तक कमल की आँधी जारी रहेगी। न अखिलेश, न राहुल गांधी--देश की जनता को अब सिर्फ मोदी और भाजपा पर भरोसा है।’’ मौर्य ने कहा 2024 हो या 2029, विकास और आत्मनिर्भरता की राह पर भारत आगे बढ़ता रहेगा। 

संबंधित समाचार