एसआईआईसी IIT Kanpur के सहयोग से ड्रोन टेक हब कार्यशाला का दो दिवसीय आयोजन, फ्यूचर को करेगा कनेक्ट

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। एसआईआईसी आईआईटी कानपुर, मनोहर पर्रिकर इंस्टीट्यूट फॉर डिफेंस स्टडीज एंड एनालिसिस (एमपी-आईडीएसए) के सहयोग से ड्रोन टेक हब कार्यशाला का दो दिवसीय आयोजन सोमवार से किया गया। यह कार्यशाला ड्रोन प्रौद्योगिकी में अत्याधुनिक प्रगति का पता लगाने के लिए नीति निर्माताओं, उद्योग जगत के नेताओं और रक्षा विशेषज्ञों को एक साथ लाएगी। विशेषज्ञों ने बताया कि यह ड्रोन फ्यूचर को कनेक्ट करेगा। 

इसमें सुविधा विज़िट सूची, स्मार्ट सिस्टम और ऑपरेशंस लैब, फ्लाइट लैब और यूएवी लैब, ड्रोन सीओई, हेलीकाप्टर और वीटीओएल लैब, राष्ट्रीय पवन सुरंग सुविधा व ईएमआई/ईएमसी सुविधा (पहली बार जनता के लिए खुली) है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में रामा मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग की छात्रा ने लगाई फांसी...मौत; पिता बोले- मात्र इतने रुपये के लिए बेटी को किया फेल

 

संबंधित समाचार