Bahraich News : आवारा कुत्तों के झुंड ने आठ साल की बच्ची को नोंचकर मार डाल
Bahraich, Amrit Vichar : जिले के मटेरा कला गांव में आठ साल की बच्ची पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। इस हमले में बच्ची की मौत हो गई। आवारा कुत्तों ने उस वक्त बच्ची पर हमला किया जब वह अन्य बच्चों के साथ खेतों की तरफ जा रही थी। कुत्तों ने बच्ची के शरीर के अंगों से मांस निकाल लिया। हालांकि, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
खैरीघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मटेरा कला निवासी पिंकी उर्फ मुनक्की (8) सोमवार शाम को गांव के बच्चों के साथ खेत जा रही थी। पिता राजेंद्र ने बताया कि घर से 200 मीटर की दूरी पर पहुंचने पर शाम 4.30 बजे अचानक आवारा कुत्तों का झुंड आ गया। कुत्तों ने बच्ची पर हमला कर दिया।
बताया कि कुत्तों ने बेटी सिर और गले के पास मांस निकाल लिया था, जिसके बेटी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बेटी की सहेलियों ने घर पहुंचकर उन्हें जानकारी दी थी। जब वह मौके पर पहुंचे तब वह क्षत-विक्षत शव लेकर घर आए। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह का कहना है कि बच्ची की मौत आवारा कुत्तों के हमले में हुई है। शव पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें- Kaushambi accident : बस पलटने से 19 तीर्थयात्री घायल, जिला अस्पताल में कराया भर्ती
