कासगंज: पत्रकार के हत्यारे अब परिवार को धमका रहे, पिता ने एसपी से लगाई गुहार
कासगंज, अमृत विचार। सात फरवरी को अपराधी किस्म के लोगों ने एक अखबार के पत्रकार को घर से शादी समारोह में ले जाकर गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक पत्रकार के पिता ने चार नामजदों के खिलाफ गोली मारकर हत्या करने के अलावा पहने जेवरात उतार कर जाति सूचक गालिया देने का मुकदमा दर्ज करा दिया। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को मौके से ही तमंचा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन आरोपी फरार हो गये। अब आरोपी के परिजन मृतक पत्रकार के पिता को फैसला करने और न करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इस मामले में पीड़ित पिता ने एसपी को शिकायती पत्र देकर मामले में कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।
शहर के आवास विकास काँलोनी निवासी मौहर पाल सिंह माथुर ने बताया कि सात फरवरी को देवराज ठाकुर, अन्नू वर्मा, राधे यादव के अलावा रजत गार्डन के संचालक पवन कुशवाह को घर से बुलाकर 30 वर्षीय बेटा राहुल माथुर को शादी समारोह में ले गए थे। जहां उन्होंने डीजे पर डांस के दौरान राहुल को गोली मार दी। राहुल की मौत हो गई। राहुल एक प्रतिष्ठित अखबार में काम करता था। मौत के बाद आरोपी अन्नू वर्मा, राधे यादव, पवन कुशवाह राहुल के गले में पड़ी सोने की चैन और अंगूठी निकाल कर ले गए, जबकि देवराज ठाकुर को मौजूद लोगों ने पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
अब इन आरोपी के परिजन मृतक राहुल माथुर के घर पर पहुंच कर पिता मौहर पाल सिंह माथुर पर अनुचित दबाव बना रहे। और कह रहे हैं कि अगर फैसला नहीं किया तो तुम्हें भी जान से मार देंगे। जिससे पत्रकार का परिवार दहशत में है। उन्होंने एसपी अंकिता शर्मा को शिकायती पत्र देकर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की है। एसपी अंकिता शर्मा ने मृतक पत्रकार के पिता आरोपियों को जेल भेजने का आश्वासन दिया है।
ये भी पढ़ें - कासगंज: पुलवामा हमले में शहीद जवान विनय की प्रतिमा सांसद ने किया अनावरण
