Barabanki News : ऑपरेशन के बाद महिला की मौत, महिला डॉक्टर पर FIR

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

मौत की झूठी कहानी रचने के लिये शव पहुंचाया जिला अस्पताल, डाक्टर के पति सरकारी अस्पताल में सर्जन

Barabanki, Amrit Vichar : कम्पनीबाग स्थित एक निजी क्लीनिक की हद दर्जे की लापरवाही ने चिकित्सक के गरिमामयी पेशे को शर्मसार कर दिया। बच्चेदानी के ऑपरेशन के बाद महिला की हालत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। नर्सिंग होम ने मृतका का शव को गुपचुप तरीके से जिला अस्पताल पहुंचा दिया। जिससे नर्सिंग होम में महिला की मौत न दिखाकर जिला अस्पताल में मौत होने की झूठी कहानी रची जा सके। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने महिला डाक्टर, उनके सरकारी डाक्टर पति व स्टाफ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

बदोसरांय थाना क्षेत्र के ग्राम काशीपुरवा निवासी शिवप्रसाद की पत्नी 48 वर्षीय गुड्डा देवी का बच्चेदानी का ऑपरेशन नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कंपनीबाग स्थित अनुपमा हास्पिटल की डॉक्टर अनुपमा टिबड़ेवाल ने किया था। पति का आरोप है कि ऑपरेशन के बाद उनकी पत्नी के इलाज में भारी लापरवाही बरती गई, जिसकी वजह से 23 फरवरी 2025 को उनकी मौत हो गई। शिवप्रसाद का आरोप है कि ऑपरेशन के बाद जब उनकी पत्नी की हालत बिगड़ी, तो डॉक्टरों ने समय पर सही इलाज नहीं किया।

इतना ही नहीं डॉक्टर अनुपमा टिबड़ेवाल और उनके पति डॉक्टर रोहित, जो जिला अस्पताल में भी सर्जन हैं नर्सिंग होम स्टाफ की मदद से मृतका का शव अपने निजी वाहन से जिला अस्पताल की इमरजेंसी लेकर पहुंच गये। पति ने बताया कि इमरजेंसी के चिकित्सकों को बाहर बुलाकर जांच कराई तो महिला की मौत पहले ही हो चुकी थी। पति ने आरोप लगाया कि नर्सिंग होम संचालक और स्टाफ ने उन लोगों से मारपीट की भी कोशिश की। जिसके बाद पुलिस ने आकर उन्हें बचाया। शिवप्रसाद ने मांग करते हुए कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर नर्सिंग होम की डॉक्टर अनुपमा टिबड़ेवाल और उनके पति डॉक्टर रोहित समेत अन्य स्टाफ पर कार्रवाई हो। क्योंकि पहुंच वाले यह चिकित्सक दम्पत्ति कुछ भी करवा सकते हैं। 

मृतका गुड्डा के पुत्र लकी ने यह भी आरोप लगाया कि उसकी मां का आपरेशन होना था। नर्सिंग होम की चिकित्सक द्वारा मांगे गए पैसे को लेकर भी ऑपरेशन में लापरवाही बरती गई। हालत बिगड़ने पर जब मौत हो गई, तो उसकी मां को जबरन जिला अस्पताल ले गए। पुत्र ने आरोप लगाया कि डॉ. अनुपमा टिबड़ेवाल के पति रोहित सरकारी अस्पताल में बतौर सर्जन तैनात हैं। उसके बाद भी निजी नर्सिंग होम चलाते हैं। शहर कोतवाल आलोक मणि त्रिपाठी का कहना है कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही विभागीय जांच के लिए सीएमओ को पत्राचार किया गया है। सीएमओ डा. अवधेश कुमार यादव के मुताबिक शिकायत के आधार पर जांच कराकर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Bahraich News : आवारा कुत्तों के झुंड ने आठ साल की बच्ची को नोंचकर मार डाल

संबंधित समाचार