कासगंज: सड़क हादसे में खोया मानसिक संतुलन, अब युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम के लिए, परिवार में कोहराम

कासगंज, अमृत विचार। थाना सुन्नगढी क्षेत्र में मानसिक रूप से विक्षिप्त 30 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना को लेकर मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

गांव किलोनी निवासी महेंद्र सिंह के घर में उस समय कोहराम मच गया, जब उनके 30 वर्षीय बेटा मुकेश का शव रविवार की दोपहर तीन बजे घर के कमरे में लेंटर में लगे हुक पर गले साड़ी का फंदे पर झूल रहा था। परिजनों की चीख-पुकार सुनकर आस पास के ग्रामीण पहुंच गये। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के बारे में परिजनों और ग्रामीणों से की। परिजनों ने बताया मुकेश तीन माह पूर्व सड़क हादसे में घायल हो गया। तबसे उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया। वह डिप्रेशन में रहने लगा और उसने रविवार की शाम को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सहावर सीओ शाहिदा नसरीन ने बताया 30 वर्षीय मुकेश ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। उसके शव को पोस्टमार्टम कराया गया है। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें - कासगंज: पहले दिन ही हाईस्कूल में 1189 और इंटरमीडिएट में 1731 ने छोड़ी परीक्षाएं

संबंधित समाचार