किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास, टहला रही पुलिस, थाने और चौकी के चक्कर लगा रहे पीड़ित

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

लखनऊ: पीजीआई के वृंदावन कालोनी में शराब के नशे में धुत दो युवक ने किशोरी को अकेला देखकर झाड़ियों में खींच लिया। उसके कपड़े फाड़कर सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास किया। चीखपुकार सुनकर मां-पिता पहुंचे। उन्होंने विरोध किया तो दोनों ने मां-पिता की पिटाई कर दी। पिता का गला दबाकर मारने का प्रयास किया। भीड़ जुटने लगी तो आरोपी भाग निकले। वहीं, इंस्पेक्टर पीजीआई रवि शंकर त्रिपाठी ने बताया कि मारपीट की तहरीर मिली हैं। मामले की जांच की जा रही है।

पीड़ित पिता ने बताया कि ट्रैक्टर चालक है। पत्नी और 14 वर्षीय बेटी के साथ वृंदावन कालोनी में झोपड़ी में रहते है। बताया कि रविवार रात को बेटी घर पर अकेली थी। वह पत्नी के साथ बाजार गए थे। तभी कुछ दूरी पर रहने वाले दो युवक नशे की हालत पहुंच गए। उनकी बेटी से छेड़खानी करते हुए झाड़ियों की तरफ खींचकर ले जाने लगे। किशोरी ने किसी तरह चीख-पुकार मचाई। इसी बीच उन युवकों ने किशोरी के कपड़े फाड़ दिए। तभी वह घर पहुंचे और आवाज सुनकर घटनास्थल पर पहुंच गए। उनको देख दोनों आरोपित भागने लगे तो उन्होंने पकड़ा चाहा। इसपर आरोपितों ने जमकर पीटा और गला दबाकर जान से मारने का प्रयास करने लगे। लोगों के एकत्रित होने पर वह भाग गए।

इसके बाद तुंरत डायल 112 पर सूचना दी। साथ ही वृंदावन चौकी पहुंचे। वहां सुनवाई न होने पर पीजीआइ थाने पहुंच गए। 24 घंटे बीत जाने के बाद आरोपितों को पकड़ना तो दूर मुकदमा तक नहीं दर्ज किया। उसके बाद से पीजीआई थाने और चौकी के चक्कर काट रहे हैं। इस मामले में जब इंस्पेक्टर से बात की गई तो उनका कहना है कि गैंगरेप की प्रयास की सूचना गलत है। मारपीट की सूचना मिली थी। चौकी इंचार्ज को भेज कर मामले की जांच करवाई जा रही है।

यह भी पढ़ें- आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की वेतन बढ़ोतरी के लिए दो बार बनी समिति, 2 साल से आदेश का इंतजार, सदन में CM की घोषणा के बाद जागी कर्मियों में आस

 

संबंधित समाचार