Fatehpur में पुलिसकर्मी की मौत: सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई बाइक, पुलिस विभाग में शोक की लहर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

फतेहपुर, अमृत विचार। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार की सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सड़क हादसे में बाइक सवार पुलिस कर्मी की मौत हो गई। पुलिसकर्मी की मौत से विभागीय लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। 
     
बिंदकी कोतवाली क्षेत्र जोनिहा और कोरांव गांव के बीच कानपुर बांदा मार्ग पर सड़क किनारे खड़े ट्रक के पीछे से बाइक सवार पुलिसकर्मी टकरा गया। जिसमें बाइक सवार पुलिस कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बांदा जनपद के बांदा कोतवाली में मुख्य आरक्षी पद तैनात अरविंद कुमार सुबह अपनी बाइक से किसी काम को लेकर कहीं जा रहे थे। जैसे ही वह बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के जोनिहा और कोरांव गांव के बीच पहुंचे। उसी दौरान सड़क किनारे खड़े ट्रक से बाइक टकरा गई। 

बाइक की टक्कर देख आस-पड़ोस के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। मौके पर मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए भेजा। जहां चिकित्सकों ने देखते ही घायल पुलिस कर्मी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस कर्मी की मौत के बाद विभागीय लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। थोड़ी देर बाद हादसे की सूचना मृतक पुलिसकर्मियों के परिजनों को दी गई। सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

यह भी पढ़ें- उन्नाव में एक्सप्रेसवे पर ट्रैवलर से टकराई कार: दो बच्चों और पिता की मौत, मां समेत कई गंभीर रूप से घायल

 

संबंधित समाचार