Kanpur में तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी, यात्रियों में मची चीख-पुकार, कई लोग हुए घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर मंगलवार सुबह तेज रफ्तार टूरिस्ट बस ओवरटेक के चक्कर में पलट गई। जिसमें बैठे एक दर्जन से अधिक यात्रियों में चीखपुकार मच गई। हादसे के कारण हाईवे पर जाम लग गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक-एक करके घायलों को निकालकर निजी अस्पताल पहुंचाया और परिजनों को सूचना दी। इसके बाद क्रेन की मदद से बस को सीधा कराकर हाईवे का यातायात सुचारु कराया।   

Clipboard - 2025-02-25T185019.204

सचेंडी थानाक्षेत्र में नेशनल हाईवे पर भौंती ओवरब्रिज पर कानपुर से चकरपुर की ओर ओवरब्रिज पर जाते समय ओवरटेक करने के चक्कर में टूरिस्ट बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें बैठे 15 यात्री और ड्राइवर मामूली रूप से घायल हो गए। मोटर मालिक घनश्याम ने पुलिस को बताया कि गुरुदेव पैलेस से विजयनगर होते हुए कानपुर देहात अकबरपुर माती कोर्ट के लिए बस नियमित चलती है। सभी स्टॉफ के लोग जाते हैं। मंगलवार को ड्राइवर मुन्नू सिंह निवासी शिवपुरी महाराजपुर सुबह 9:30 बजे मिनी बस लेकर गया था।

कानपुर - 2025-02-25T184939.147

तभी भौंती पुल के ऊपर ओवरटेक करने के कारण अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। जिसमें 15 लोगों का स्टॉफ था। ड्राइवर समेत अन्य लोगों को मामूली रूप से घायल हो गए। ड्राइवर मुन्नू सिंह को पैर में चोट आई है, वहीं अधिवक्ता राजाराम कटियार निवासी शारदा नगर, अधिवक्ता आदित्य यादव, अधिवक्ता नवाब यादव, अरविंद यादव कृषि विभाग में पीसीएस महिला अधिकारी प्रतिष्ठा, एसके अग्निहोत्री बस में सवार थे। इन सब को भी चोटें आई हैं।

हादसे में बस पलटने के कारण एक तरफ का मार्ग पूरी तरह से बंद किया गया। इसके बाद दूसरे लेन से वाहनों को निकाला जा सका। हादसे के बाद पनकी, सचेंडी, अर्मापुर समेत अन्य थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा और क्रेन की मदद से बस हटवाया। इसके बाद यातायात को सुचारु कराया। डीसीपी पश्चिम राजेश कुमार सिंह ने बताया कि कानपुर से दिल्ली हाईवे पर तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होने के बाद पलट गई। बस में सवार 15 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद परिजन अपने साथ ले गए।

यह भी पढ़ें- Fatehpur में पुलिसकर्मी की मौत: सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई बाइक, पुलिस विभाग में शोक की लहर

 

संबंधित समाचार