Kanpur में करोड़ों की जमीन पर कब्जे का मामला: हरेंद्र मसीह के साथ पत्नी की भी चल-अचल संपत्ति होगी जब्त, कागजी कार्रवाई पूरी
कानपुर, अमृत विचार। सिविल लाइंस में मैरी एंड मैरीमैन कंपाउंड की करोड़ों की जमीन पर कब्जे के प्रयास में मास्टरमाइंड हरेंद्र मसीह और उसकी पत्नी संगीता मसीह की तकरीबन 8.50 करोड़ की चल अचल संपत्ति का जब्तीकरण किया जाएगा। इसको लेकर थाना कोतवाली और किदवई नगर पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूरी कर ली है। 28 फरवरी को कानपुर से टीम झांसी के लिए रवाना होगी। इससे पूर्व कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित की 2.41 करोड़ का आलीशान घर जब्त किया जा चुका है। वहीं इसके गिरोह के अन्य 14 सदस्यों की तकरीबन आठ कारें चिन्हित कर ली गईं हैं।
सिविल लाइंस स्थित नजूल की एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की जमीन कब्जाने के प्रयास के मामले में अवनीश दीक्षित के साथ ही हरेंद्र मसीह का नाम सामने आया था। इस घटना में अवनीश दीक्षित, हरेंद्र मसीह समेत 33 लोगों के खिलाफ कोतवाली में लेखपाल विपिन कुमार ने 28 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जमीन पर काबिज सैमुअल गुरुदेव सिंह ने भी 37 आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद अवनीश का गैंग पहले इंटर रेंज गैंग के रूप में पंजीकृत किया गया। इसमें गैंग लीटर अवनीश के अलावा कुल 15 लोग है। कोतवाली इंस्पेक्टर जगदीश प्रसाद पांडेय ने बताया कि अवनीश दीक्षित का किदवई नगर स्थित आलीशान घर जब्त किया जा चुका है।
अब जमीन के कब्जे के मामले में मास्टरमाइंड हरेंद्र मसीह और उसकी पत्नी संगीता की झांसी स्थित चल और अचल संपत्ति भी इसी हफ्ते जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। इंस्पेक्टर के अनुसार इसको लेकर वह लोग उच्चाधिकारियों के आदेश पर 28 फरवरी को रवाना होएंगे। उनके अनुसार दोनों आरोपियों की संपत्ति झांसी के नवाबाद, फतेहपुर, ललितपुर और अन्य स्थानों पर भी चिन्हित की गई है। उनके अनुसार हरेंद्र मसीह की अपराध से अर्जित की गई संपत्ति कुल 7 करोड़ 7 लाख रुपये हैं। उसकी बाजारु कीमत लगभग 11 करोड़ 19 लाख रुपये है।
वहीं एक करोड़ के आसपास संगीता मसीह की संपत्ति चिन्हित की जा चुकी है। इंस्पेक्टर के अनुसार हरेंद्र की पत्नी संगीता के बैंक ऑफ बड़ौदा, स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक झांसी में छह खाते मिले हैं। इंस्पेक्टर के अनुसार अवनीश दीक्षित के गैंग में शामिल 13 और सदस्यों राहुल वर्मा, विसेंट विक्रम उर्फ विक्की चार्ल्स, संदीप शुक्ला, कमला एरियल, अभिषेक एरियल, नौरिस एरियल, अर्पण एरियल, अली अब्बास, जितेश झा, जितेंद्र शुक्ला, विवेक पांडेय, मनोज यादव, मो.वसीम खान, अखलाख अहमद शामिल है। गैंगस्टर एक्ट में 14 (1) के तहत इन सभी की संपत्ति कुर्क की जाएगी। जल्द ही इन सभी की संपत्तियों को जब्त करने से जुड़ी फाइल जल्द ही पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के पास के भेजी जाएगी।
हरेंद्र पर दर्ज हैं 18 मुकदमे
हरेंद्र मसीह नवाबाद थाना क्षेत्र के झोकनबाग स्थित क्रिश्चियन हॉस्पिटल के पास रहता है। वह कानपुर और झांसी में दर्ज जमीन की फर्जी खरीद-फरोख्त और रंगदारी के पांच मामलों में फरार चल रहा था। जिसके बाद झांसी पुलिस ने कानपुर पुलिस को पीछे छोड़ गिरफ्तार किया था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि हरेंद्र मसीह जमीन के मामलों का मास्टरमाइंड है।
खुद को जमीन का बताया था केयरटेकर
अवनीश दीक्षित के नाम पॉवर ऑफ अटार्नी करने वाला हरेंद्र मसीह खुद इस जमीन का केयरटेकर था। एक केयरटेकर दूसरे किसी भी व्यक्ति को केयरटेकर नहीं बना सकता है। जांच में सामने आया था कि हरेंद्र मसीह की केयरटेकिंग 2010 में खत्म हो गई थी। जिसके बाद उसे हटा दिया गया था। इस मैरी एंड मैरी मैन कंपाउंड की बेशकीमती जमीन पर 2012 और 2014 में कब्जा करने की कोशिश की गई थी।
