महाशिवरात्रि शुभकामनाएं संदेश: अपनों को भेजें ये खास Wishes, पूरी होगी हर मनोकमनाएं

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

Mahashivratri 2025 Wishes in Hindi: शिव की प्रिय रात्रि यानी की महाशिवरात्रि का पावन त्योहार 26 फरवरी 2025 बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। भोलेनाथ के भक्तों को इस दिन का पूरे साल बेसब्री से इंतजार रहता है। ये दिन भगवान शिव और माता पार्वती के पावन विवाह का प्रतीक माना जाता है। इसी दिन शिवलिंग के स्वरूप में महादेव पहली बार प्रकट हुए थे।

शिवलिंग परमात्मा शिव के ज्योति रूप को दर्शाता है, शिव सत्य है, कल्याणकारी हैं और सुंदर आत्मा है... तभी उन्हें सत्यम-शिवम्-सुंदरम भी कहा जाता है। मान्यता है कि जो भोलेनाथ की इस प्रिय रात में जागरण कर उनकी भक्ति में लीन होता है उसके जीवन के सारे कष्ट महादेव दूर कर देते हैं। महाशिवरात्रि की सुंदर शुभकामनाएं अपनों को भेजने के लिए यहां देखें-

काल भी हो महाकाल भी हो तुम भोले,
लोक और त्रिलोक भी तुम,
शिव शक्ति के साथ भक्ति भी हो तुम,
सत्य भी तुम, संसार भी तुम और महाकाल भी तुम ही हो।
महाशिवरात्रि की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं

1

अद्भुत भोले तेरी माया
अमरनाथ में डेरा जमाया
नीलकंठ में साया तेरा 
तू ही मेरे दिल में समाया।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

1 (1)


शिव भक्ति से मिलता हर नूर है 
तेरी भक्ती से सबके दिलों को मिलता सुकून है,
जो भी लेता है भोले दिल से नाम तेरा,
उसके पूर्ण होते सारे काम है

1 (2)


भोलेनाथ आएं आप सभी के द्वार
भर दें आपके जीवन में खुशियां अपार
ना रहे जीवन में कोई भी दुख-दर्द
आपके जीवन में सदा बना रहे खुशियों का संसार
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

1 (3)


बस एक फूल, बेलपत्र और
एक लोटा हो जल की धार
इतने में ही भोलेनाथ कर देते हैं सबका उद्धार
शुभ महाशिवरात्रि

1 (4)


गरज उठे आसमान सारा
समंदर छोड़े, अपना किनारा
हिल जाए ये जहान सारा
जब भी गूंजे महादेव का नारा।
हैप्पी महाशिवरात्रि

1 (5)

 

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।
उर्वारुकमिव बन्धनान मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

1 (6)


भोलेनाथ की महिमा है अपरमपार
करते हैं हर किसी का उद्धार
आप सभी पर सदा शिव जी की बनी रहे कृपा
हैप्पी महाशिवरात्रि

1 (7)


शिवरात्रि की रात है,
भगवान शिव की आराधना की बात है।
आपके जीवन में भी सुख-समृद्धि की सदा बनी रहे बारात।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

1 (8)

यह भी पढ़ेः NSE Holidays 2025: 14 दिन बंद रहे शायर मार्केट, जानें महाशिवरात्रि के दिन का हाल

संबंधित समाचार