शाहजहांपुर: कटरा में राज्यरानी एक्सप्रेस से गिरकर बरेली के युवक की मौत
शाहजहांपुर, अमृत विचार। कटरा क्षेत्र में राज्यरानी एक्सप्रेस से एक युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई, उसका शव डाउन लाइन की रेल पटरी के किनारे मिला है। पुलिस ने उसके पास से दो मोबाइल बरामद किए है। मृतक बरेली जिले का रहना वाला था। इधर कचहरी हाल्ट पर डाउन रेल लाइन के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि ट्रेन से गिरकर उसकी मौत हो गई है।
कटरा-तिलहर के बीच मरैना गांव के सामने मंगवार की दोपहर सवा बजे डाउन लाइन के किनारे एक युवक का शव मिला है। उसकी उम्र 21 साल है। रेल कर्मचारियों ने उसका शव पटरी के किनारे पड़ा देखा और कटरा स्टेशन मास्टर को सूचना दी। स्टेशन मास्टर ने कटरा पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास दो मोबाइल मिले है। एक मोबाइल बंद था और दूसरे मोबाइल से नंबर निकालकर परिवार वालों को मिलाया। पुलिस ने मृतक का फोटो मोबाइल पर वाट्सएप किया। परिवार वालों ने शव को पहचान लिया। परिवार वालों ने शिनाख्त 21 वर्षीय अमन कश्यप निवासी कादरगंज पडेरा थाना फतेहगंज पूर्वी जिला बरेली के रूप में की। लोगों ने बताया कि लखनऊ जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस से गिरा था।
परिवार वालों ने बताया कि युवक सोमवार की दोपहर बाद से घर से गायब था। परिवार वालों ने बताया कि इधर-उधर काम करता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इधर मंगलवार की सुबह सात बजे लोगों ने कचहरी हाल्ट पर डाउन लाइन के किनारे एक नाले में व्यक्ति का शव पड़ा देखा तो स्टेशन मास्टर को सूचना दी। स्टेशन मास्टर ने जीआरपी को मेमो दिया। जीआरपी मौके पर पहुंची और अज्ञात शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अज्ञात की उम्र 40 साल है। उसके शरीर में चोट के निशान थे। जीआरपी के मुताबिक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एसी कोच में बर्थ से गिरकर फौजी घायल
डाउन लाइन की सियालदहा एक्सप्रेस में एक फौजी का बी-1 एसी स्लीपर में बर्थ संख्या 16 पर रिजर्वेशन था। फौजी सियालदहा एक्सप्रेस से सियालदहा से लखनऊ जा रहा था। कोच में उसकी ऊपर की तीसरी बर्थ थी। बरेली से ट्रेन चलने के बाद फौजी बर्थ से नीचे कोच में गिर गया और घायल हो गया। यात्रियों ने कोच के टीटीई से शिकायत की। टीटीई ने कंट्रोल को जानकारी दी। ट्रेन को पौने दो बजे प्लेटफार्म पर एक पर लिया गया। रेल अधिकारी और आरपीएफ कोच में पहुंचे और फौजी को नीचे उतारा। फौजी ने अपना नाम 40 वर्षीय अंकित निवासी एलडीए कालोनी लखनऊ बताया है। वह लखनऊ जा रहा था। आरपीएफ ने उसे मेडिकल कालेज भेज दिया।
