कुत्तों के हमले से दो दर्जन लोग जख्मी : मृत बालिका के परिजनों को दी गई आर्थिक मदद
Barabanki, Amrit Vichaar: जंगली कुत्तों के हमले में मासूम की मौत के बाद पूरे जिले में हमले की वारदाते अचानक तेज हो चली हैं। मंगलवार को मोहम्मदपुर खाला व जैदपुर थाना क्षेत्रों में कुत्तों के हमले में करीब दो दर्जन लोग जख्मी हो गए। इन्हे वैक्सीन लगाई गई है। कहीं सामान्य तो कहीं पर पागल कुत्ते के काटने की खबर है। वहीं बालिका की मौत प्रकरण में परिजनों को एक लाख रुपये की आर्थिक मदद दी गई, इसी क्रम में डीएम के निर्देश पर कुत्तों को पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।
सूरतगंज प्रतिनिधि के अनुसार मंगलवार सुबह तुरकौली टाड़पुरर निवासी राजदुलारी शुक्ला 65 पर एक कुत्ते ने हमला बोल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हुईं। उधर गांव के आदिल अली 28, मंगल कश्यप 45, मानऊ 35, अमेरिका कश्यप 40, सकीना बानो 55 पर भी कुत्ते ने हमला कर जख्मी कर दिया। इनका उपचार फतेहपुर में किया गया। पड़ोस गांव तुरकौली, जिगनी, देवगांव आदि में भी पागल कुत्ते ने हमला बोला। यहां पर लकी सिंह 15, पारुल 17, पिंटू 55, मोनू सिंह 40, आनखी 40, भगवान दीन 13 को भी पागल कुत्ते ने पीछा करके घायल कर दिया। सीएचसी सूरतगंज में इलाज के लिए आये तीन मरीजो को जिला अस्पताल रेफर किया गया। इनमें टड़वा के हरिनाम, देवगांव के नीरज पुत्र अशोक और जिगनी के संतोष पुत्र दयाराम हैँ। इनके अलावा घायलों को पहली वैक्सीन लगाई गई। इसी प्रकार जैदपुर थाना क्षेत्र के पिपरहा गांव में सुधीर का तीन साल का बेटा आदित्य घर के बाहर अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। तभी कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। आसपास के लोगों ने किसी तरह विवेक को कुत्तों से छुड़ाया। बचाने तक मासूम बुरी तरह से जख़्मी हो गया। परिजन उसे नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र ले गए, जहाँ अधीक्षक डॉक्टर सुशील सरोज ने घायल मासूम का उपचार किया वहीं हालत नाजुक देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
मृत बालिक के परिजनों को आर्थिक मदद
मंगलवार को जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम हजरतपुर में जंगली कुत्तों के हमले में मृत बच्ची के परिजनों को मुख्यमंत्री के विवेकाधीन कोष से एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता अधिकारियों ने प्रदान की। मालूम हो कि गांव की रहने वाली 7 साल की बालिका महक पर जंगली कुत्तों ने हमला बोल दिया था। जिला अस्पताल से उसे ट्रामा सेंटर भेजा गया पर उसकी जान नहीं बच सकी।
कुत्तों को पकड़ने के लिए टीमें गठित
हजरतपुर मजरे दरहरा व आस-पास के इलाकों में आवारा कुत्तों को पकड़ने का अभियान मंगलवार को तेज किया गया। एसडीएम नवाबगंज विवेकशील यादव के निर्देश पर पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा टीम गठित की गई। टीम के सदस्यों द्वारा उक्त गांव सहित आस-पास के इलाकों आवारा कुत्तों को पकड़ने की कार्यवाही की जा रही है।
टीम ने घटना स्थल का लिया जायज़ा
एसडीएम नबावगंज के निर्देशन में गठित टीम जिसमें वन विभाग, पशुपालन विभाग, पुलिस व पंचायत विभाग के अधिकारियों द्वारा मंगलवार को हजरतपुर मजरे दरहरा गाँव पहुँचकर घटना स्थल का जायजा लिया और लाउडस्पीकर से लोगों को जागरूक किया। आस-पास के इलाकों में पुलिस और वनकर्मियों को लगातार गस्त करने के निर्देश देने के साथ ही जगह जगह पिंजड़े लगाकर आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिये गठित टीमों को निर्देशित किया गया है।
