UTS Mobile App: रेलवे का बंपर ऑफर, अपने हर टिकट पर पाएं 3 प्रतिशत कैशबैक

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

हैदराबाद, अमृत विचारः दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) ने यूटीएस मोबाइल ऐप के माध्यम से अनारक्षित टिकटों की खरीद को बढ़ावा देने के लिए कैशबैक की सुविधा शुरू की है। जोन ने 2016 में हैदराबाद के जुड़वां शहरों में 26 उपनगरीय स्टेशनों पर 'यूटीएस' मोबाइल एप्लिकेशन पेश किया है। बाद में, जुलाई 2018 से प्लेटफॉर्म, यात्रा और सीज़न टिकटों की बुकिंग के लिए इस सुविधा को सभी गैर-उपनगरीय स्टेशनों तक बढ़ा दिया गया है, जिसमें इस रेलवे के सभी यूटीएस स्टेशन शामिल हैं। 

एससीआर ने मंगलवार को यहां एक विज्ञप्ति में कहा कि अनारक्षित यात्रियों के लिए अधिक सुविधा प्रदान करने के एक कदम के तहत, भारतीय रेलवे के सभी गंतव्यों के लिए पेपरलेस टिकटों की बुकिंग सक्षम कर दी गई है। यूटीएस ऐप आधुनिक टिकटिंग प्रणाली में एक बड़ी छलांग है और भारतीय रेलवे पर अनारक्षित टिकटों पर यात्रा करने वाले यात्रियों के विशाल वर्ग के लिए एक वरदान है। 

ऐसे करें इस्तेमाल

Image

 

यह भी पढ़ेः 

संबंधित समाचार