शाहजहांपुर: फिर मजार के पास निर्माण करने पहुंच गए लोग, हुआ विवाद
तिलहर, अमृत विचार: मजार के पास स्थित जमीन पर निर्माण को लेकर कुछ लोगों ने दूसरे दिन भी जमकर बवाल किया। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई, जहां पंचायत के बाद भी समाधान नहीं हो पाया। हालांकि पुलिस एवं राजस्व टीम जांच में लगी है।
मौजमपुर मोहल्ला के शफी अहमद ने बताया कि उन्होंने एक जमीन इमली मोहल्ले में करीम शाह दादा मियां की मजार के पास खरीदी थी। उन्होंने बताया कि कोर्ट के द्वारा जमीन की डिग्री भी है और उनका कब्जा दखल भी है। वह सोमवार को अपनी जमीन पर नींव खुदवा रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान दिलाजाक मोहल्ले के कुछ लोग आ गए और उन्होंने उनके ऊपर पथराव कर दिया।
आरोपियों ने मोहल्ले के लोगों को धर्म के नाम पर भड़काकर हंगामा कर दिया और निर्माण सामग्री लूट ले गए। पथराव की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की इसके बाद दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। प्रभारी कोतवाल देवेंद्र यादव ने लेखपाल अनूप भारद्वाज के साथ मिलकर दोनों पक्षों के कागजात देखें और एसडीएम को रिपोर्ट दी। एसडीएम ने राजस्व टीम बनाकर पूरे मामले की जांच करने और रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। कोतवाल ने रिपोर्ट आने तक दोनों पक्षों को जमीन पर ऐसा स्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: कलयुगी बेटे ने कर दी मां की हत्या, शराब के नशे में डंडे से पीटकर मार डाला
