कासगंज: शिवालयों में गूंजे हर-हर महादेव के जयकारे, जलाभिषेक को लगी भक्तों लाइनें

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

कासगंज, अमृत विचार: महाशिवरात्रि पर्व बुधवार को श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ मनाया गया। शहर के प्रमुख शिवालयों में हर-हर महादेव के जयकारों की गूंज रही। भगवान शिव के अभिषेक और दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। भक्तों ने बेलपत्र, भांग, धतूरा और पुष्प अर्पित कर मनोकामनाएं मांगी।

WhatsApp Image 2025-02-26 at 16.24.19 (1)

सुबह से देर शाम तक उमड़ी भक्तों की भीड़
प्राचीन भूतेश्वर मंदिर, मां चामुंडा मंदिर, पीपलेश्वर महाराज मंदिर, शिवालय मंदिर, शीतला माता मंदिर, दुर्गा कॉलोनी का शिव मंदिर, पथवारी मंदिर और प्रभु पार्क स्थित मनकामेश्वर मंदिर में सुबह से ही भक्तों का आना शुरू हो गया।

गंगा जल लाए कांवड़ियों और श्रद्धालुओं ने दूध और गंगाजल से भगवान शिव का अभिषेक किया। भक्तों ने उपवास रखकर शिव आरती और भजन संध्या का आनंद लिया।

शिव-पार्वती विवाह और भजनों पर झूमे भक्त
महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव-पार्वती विवाह का आयोजन हुआ, जिसमें भक्तों ने भजनों का आनंद लिया। 'भोले भांग तुम्हारी मैं पीसत-पीसत हारी' जैसे भजनों पर श्रद्धालु झूमते नजर आए। देर शाम तक भंडारों का आयोजन भी किया गया, जिसमें भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

मंदिरों के बाहर सजी पूजा सामग्री की दुकानें
शिवालयों के बाहर विशेष पूजा सामग्री की दुकानों पर भक्तों की भारी भीड़ रही। बेलपत्र, भांग, धतूरा, बेर, फूल, बेल फल आदि की बिक्री जोरों पर रही। भगवान शिव को अर्पित करने के लिए श्रद्धालुओं ने कच्चे दूध की भी खूब खरीदारी की। महाशिवरात्रि के पर्व पर भक्तिभाव और उल्लास का अद्भुत नजारा देखने को मिला।

यह भी पढ़ें- कासगंज: महाशिवरात्रि पर्व आज, चारों ओर गूजें बम-बम भोले के जयकारे

संबंधित समाचार