Kanpur: डीएम ने सीएसए की तीन योजनाओं का किया औचक निरीक्षण, खामियों पर जताई नाराजगी, सुधार के निर्देश
कानपुर, अमृत विचार। चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय (सीएसए) में सीएंडडीएस की ओर से चल रही तीन परियोजनाओं का जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को निरीक्षण किया। जिसमें निर्माणाधीन 100 शैय्या महिला छात्रावास फंड न होने से पांच साल से अटका मिला। विद्युत सिस्टम रेन्युवेट का काम समय से नहीं पूरा हो पाया, वहीं सीवेज सिस्टम परियोजना भी अटकी है। इस पर डीएम ने सीएंडडीएस के प्रोजेक्ट मैनेजर सर्वेश पांडेय से रिपोर्ट तलब की है।
जिलाधिकारी ने मंगलवार को सबसे पहले सीएसए परिसर में निर्माणाधीन 100 शैय्या महिला छात्रावास का निरीक्षण किया। कमियों पर नाराजगी जताई और सुधार के निर्देश दिए। करीब साढ़े 6 करोड़ से छात्रावास का निर्माण होना है। फंड न होने से छात्रावास का निर्माण पांच साल से रुका है। जिलाधिकारी ने कहा कि फंड की समस्या का जल्द समाधान कराया जाएगा। इसके बाद जिलाधिकारी ने विद्युत सुधार कार्य को देखा। यहां कई खामियां मिलीं।
जिलाधिकारी ने बताया कि तीन करोड़ की लागत से बिजली सिस्टम सुधारा जा रहा है। लेकिन लेट और अधूरा पड़ा है। मौके की स्थिति ठीक नहीं हैं, फिर भी दावा किया जा रहा है कि 28 फरवरी तक काम पूरा कर लिया जाएगा। तीसरी परियोजना में सीवर लाइन, भूमिगत जलाशय व ट्यूबवेल का काम चल रहा है। सीवेज सिस्टम को मजबूत करने के लिए 8 करोड़ की लागत से प्लांट बनाया जा रहा है। यह परियोजना भी काफी लेट है। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के बाद पीडब्लूडी और जल निगम से रिपोर्ट मांगी है।
