कासगंज : पांच नामजद सहित आधा दर्जन लोगों ने दलितो को लाठी डंडो और बेल्टो से पीटा, मामला दर्ज
भीम आर्मी पार्टी के पदाधिकारियों ने सहावर थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर की गिरफ्तारी की मांग
कासगंज, अमृत विचार। थाना सहावर क्षेत्र में सड़क पर रास्ते को लेकर आधा दर्जन से अधिक दबंगो ने दो दलित बाइक सवार युवको की लाठी डंडे और बेल्टो से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने पांच नामजद सहित आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस संबंध में बुधवार को भीम आर्मी पार्टी के जिलाध्यक्ष ने थाना सहावर पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर उक्त दबंगो को जल्द गिरफ्तार किए जाने की मांग की है।
भीम आर्मी पार्टी के जिलाध्यक्ष विशाल कुमार ने सहावर इंस्पेक्टर प्रवेश राणा को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मंगलवार को गांव बेहटा निवासी मोहित पुत्र अतर सिंह, सौरभ पुत्र रक्षपाल सिंह ने बहटा चौराहे से पांच बजे करीब बाइक पर सवार होकर सब्जी लेने के लिए गए हुए थे। बेहटा चौराहे पर भीड़ एकत्रित थी। उन्होंने हॉर्न बजाकर बाइक को निकालने का प्रयास किया, तभी रोहित, शिंटू, शिवम, आलोक, कुलदीप ने कहाकि तुझे बहुत जल्दी है। गाली गलौज करने लगे। बाद में उन्होंने अपने तीन अन्य साथियों के साथ लाठी डंडे, और बेल्टो से मारपीट करना शुरु कर दिया। खेतों में लेजाकर मारापीटा। साथ ही उनके हाथ में जाटव नाम गुदा हुआ देखकर और भड़क गए। जाति सूचक गालियां देने लगे। तमंचे की बट से उनका सिर फोड दिया। जिससे उनके शरीर में गंभीर चौटे आ गई। साथ ही कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। थाना सहावर पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। उन्होंने इस संबंध में मारपीट करने वाले आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी किए जाने की मांग की है। इंस्पेक्टर ने पदाधिकारियों के प्रार्थना पत्र पर संज्ञान लेकर जल्द गिरफ्तार करने आश्वासन दिया है।
ये भी पढ़ें - कासगंज : है भोलेनाथ की शादी, हम तो नाचेंगे...धूमधाम से निकाली गई भोले की बरात
