Hardoi News : अधिववक्ता की मां के गले से दिनदहाड़े छीनी चेन, अपराधियों की तलाश में सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Amrit Vichar, Hardoi : कोतवाली अंतर्गत ऑटो पर सवार एक अधिवक्ता की मां के गले से दो शातिर महिलाओं ने सोने की चेन छीन ली। इसके बाद आरोपित महिलाएं वारदात को अंजाम देकर वहां से रफुचक्कर हो गई। पीड़ित अधिवक्ता ने शातिर महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर लिखित शिकायत दी है। फिलहाल, पुलिस आरोपित महिलाओं की तलाश में घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है।

शहर के बिलग्राम चुंगी निवासी अधिवक्ता गुंजन मिश्रा ने शहर कोतवाली में शातिर महिलाओं के खिलाफ लिखित शिकायत की है। लिखित शिकायत में पीड़ित अधिक्ता ने बताया कि सोमवार को मां कमलेश कुमारी खुशीराम की बगिया से ऑटो पर सवार होकर घर लौंट रही थी। आरोप है कि रास्ते में दो महिलाएं मैदा मील जाने की बात कहकर ऑटो में चढ़ी और मां के बगल बैठ गई। इस बीच एक महिला लड़खड़ाते हुए मां के ऊपर गिर पड़ गई। पलक झपकते ही शातिर महिला ने मां के गले से चेन पार कर दी। पीड़ित ने बताया कि चेन की कीमत करीब 1.75  लाख रुपये कीमत की आंकी गई है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। शातिर महिलाओं की तलाश में घटनास्थल के आसपास  लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

यह भी पढ़ें- खुशखबरी: सीएम योगी का ऐलान- स्वच्छता और स्वास्थ्य कर्मियों को मिलेगा 10 हजार रुपए अतिरिक्त बोनस

 

संबंधित समाचार