Gonda News : सड़क दुर्घटना में घायल शिक्षक की इलाज के दौरान मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Gonda, Amrit Vichar : सड़क दुर्घटना में घायल हुए शिक्षक अवनीश चंद्र की बुधवार की देर शाम इलाज के दौरान मौत हो गई। बृहस्पतिवार को उनका शव उनके घर पहुंचा तो कोहराम मच गया। शिक्षक के आकस्मिक निधन पर जिले भर के तमाम शिक्षक संगठनों ने शोक जताया है।

नवाबगंज शुगर मिल के समीप के रहने वाले अवनीश चंद्र मिश्रा वजीरगंज ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय करनीपुर में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत थे। अवनीश चंद्र मिश्रा बीते 16 फरवरी की शाम को जब अपने घर के सामने सड़क पार कर रहे थे तभी एक तेज रफ्तार बोलेरो ने उन्हे ठोकर मार दी थी। इस दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वजीरगंज ब्लाक के एआरपी घनश्याम मौर्या ने बताया कि अवनीश को इलाज के लिए लखनऊ के आईकॉन हास्पिटल मे भर्ती कराया गया था लेकिन बुधवार को उनकी हालत बिगड़ गयी। हालत खराब होने पर उन्हे आईकॉन से डा राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल शिफ्ट किया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। बृहस्पतिवार को उनका शव उनके घर पहुंचा तो कोहराम मच गया।

अवनीश के असामायिक निधन की खबर सुनकर शिक्षक संगठनों के पदाधिकारी व शिक्षक उनके घर पहुंचे और घटना पर शोक जताया। अवनीश चंद्र मिश्रा टीचर सेल्फ केयर टीम के सह संयोजक भी थे। शिक्षक अवनीश के असामायिक निधन पर टीचर सेल्फ केयर टीम के संयोजक रंजीत सिंह, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष उदयभान वर्मा, विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अनूप कुमार सिंह समेत विभिन्न शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों ने शोक जताया है।

यह भी पढ़ें- Bahraich : सहेलियों के संग खेल रही बच्ची पर आवारा कुत्तों का हमला

संबंधित समाचार