Bahraich : सहेलियों के संग खेल रही बच्ची पर आवारा कुत्तों का हमला

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Bahraich, Amrit Vichar : जिले खैरीघाट थाना अंतर्गत एक गांव में आवारा कुत्तों के झुंड ने आठ साल की बच्ची पर हमला कर दिया था। इस हमले में बच्ची की मौत हो गई थी। दोबारा आवारा कुत्तों के झुंड ने घर के बाहर सहेलियों के संग खेल रही बच्ची पर हमला कर दिया। इस हमले में बच्ची बुरी तरह से जख्मी हो गई। आनन-फानन बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी मिलते ही विधायक और ब्लाॅक प्रमुख प्रतिनिधि ने ग्रामीणों से वार्ता की।

दरअसल, खैरीघाट थाना क्षेत्र में आवारा कुत्तों के हमले काफी बढ़ गए हैं। तीन दिन पूर्व आवारा कुत्तों ने आठ वर्षीय बालिका को नोचकर मार डाला था। वहीं बुधवार शाम को इसी थाना क्षेत्र के रखौना ग्राम पंचायत के मजरा गांव खम्हारिया निवासी आरती (3) पुत्री बालक राम पर हमला कर दो जगह काट लिया। बालिका घर के सामने खेल रही थी। इससे पूर्व दो घटनाएं हो चुकी थी। इसको देखते गुरुवार को प्रभावित गांव विधायक राम निवास वर्मा और ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर यज्ञसैनी गांव पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से वार्ता की। इसके बाद वन अधिकारियों से वार्ता कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें- Hardoi News : अधिववक्ता की मां के गले से दिनदहाड़े छीनी चेन, अपराधियों की तलाश में सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

संबंधित समाचार