लखीमपुर खीरी: स्कूल वालों पर जबरदस्ती कबड्डी खिलवाने का आरोप, छात्र का टूट गया पैर
खमरिया, अमृत विचार। ईसानगर ब्लॉक के संविलयन विद्यालय महरिया में पिछले दिनों कबड्डी खेलते समय कक्षा छह के छात्र का पैर टूट गया। घरवाले इलाज के लिए सीएचसी खमरिया लेकर गए, लेकिन चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर दिया।
ग्राम पंचायत महरिया के मजरा चमारनपुरवा निवासी बांकेलाल ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि 11 वर्षीय पोता अंशुल संविलियन विद्यालय महरिया में कक्षा छह का छात्र है। जो रोज की भांति 25 फरवरी को विद्यालय गया था। जहां पर शिक्षकों ने उस पर कबड्डी खेलने का दबाव बनाया, जबकि बीमार होने की वजह से अंशुल खेलने में असमर्थता जताता रहा। बावजूद इसके शिक्षकों ने उसे कबड्डी खेलने के लिए मैदान पर भेज दिया। कबड्डी खेलने के दौरान अंशुल का पैर टूट गया।
जानकारी मिलने पर अंशुल को लेकर सीएचसी खमरिया ले जाकर भर्ती कराया गया। वहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बांकेलाल का आरोप है कि स्कूल पहुंचने पर शिक्षकों ने न सिर्फ हमसें अभद्रता की, बल्कि पैर टूटने के बाद अंशुल को अस्पताल में भर्ती कराना भी जरूरी नहीं समझा। बांकेलाल ने शिक्षकों पर लापरवाही का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: पूर्व प्रधान के बेटे पर पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज, सीओ करेंगे विवेचना
