कासगंज: केमिस्ट्री का आसान पेपर देखकर खिले छात्रों को चेहरे
कासगंज, अमृत विचार। सीबीएसई बोर्ड की केमिस्ट्री की परीक्षा जनपद के तीन परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई। जिसमें 21 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षार्थियों ने बताया कि प्रश्न-पत्र सरल आने से अच्छे अंक आने की उम्मीद है।
जनपद के सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल, जेपी पब्लिक एकेडमी एवं एनआर पब्लिक स्कूल में केमिस्ट्री के प्रश्न पत्र में 606 परीक्षार्थियों में से 583 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। जेपी पब्लिक एकेडमी में 1, एन पब्लिक स्कूल में 4 एवं सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल में 16 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सुबह से ही परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे। जहां उनका शिक्षकों ने स्वागत किया। वहीं उनकी परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी। परीक्षा समाप्त होने पर परीक्षार्थियों ने खुशी का इजहार किया। छात्र–छात्राओं उत्कर्ष, उज्जवल, आदित्य, अनुज, खुशी, गीतांजलि और करिश्मा ने बताया प्रश्न-पत्र काफी सरल रहा है। परीक्षा में समीकरण, आईयूपीएसी, बैलेंसिंग इक्वेशन, काफी ज्यादा ही सरल रहे। प्रश्न पत्र को दिए गए समय में आसानी से हल किया जा सका।
ये भी पढ़ें - कासगंज: बार एसोसिएशन चुनाव-455 अधिवक्ताओं में से 349 ने ही किया मतदान
