बदायूं: रुपयों के विवाद में युवक को जिंदा जला दिया था...अब इलाज के दौरान मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

उझानी/कछला, अमृत विचार। रुपयों के लेनदेन के विवाद में 23 जनवरी को पेट्रोल डालकर युवक को आग लगा दी गई थी। युवक ने आगरा के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। परिजन शव लेकर कछला पुलिस चौकी पहुंचे और हंगामा किया। बताया कि आग लगने के दौरान आरोपी के साथ दो और युवक भी थे। उनपर भी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव ननाखेड़ा निवासी शिवा पुत्र राजवीर परचून की दुकान चलाते थे। उनका परिचित कादर चौक थाना क्षेत्र के गांव भूड़ा भदरौल की मढ़ैया निवासी वीरपाल पुत्र सेवाराम 23 जनवरी की शाम लगभग सात बजे दुकान पर आया था। उसने कहा कि बाइक में पेट्रोल खत्म हो गया है। शिवा से पेट्रोल लिया। जिसके रुपये के लिए दोनों में विवाद हो गया था। वीरपाल ने शिवा के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आसपास मौजूद लोगों ने आग बुझाई। शिवा का शरीर और पीठ झुलस गए थे। उसे उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और वहां से जिला अस्पताल ले गया था। यहां भी आराम न मिलने पर परिजनों ने आगरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। 

शिवा के पिता राजवीर की तहरीर पर आरोपी वीरपाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके अगले दिन ही जेल भेज दिया था। आगरा में मौत के बाद वहां की पुलिस पहुंची लेकिन परिजनों ने वहां पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। परिजन एंबुलेंस से शव लेकर उझानी कोतवाली की कछला पुलिस चौकी पहुंचे और हंगामा करने लगे। कहा कि घटना के समय आरोपी वीरपाल के साथ रोशन और श्याम भी थे। परिजनों ने पुलिस को शिवा के मरने से पहले अस्पताल में भर्ती समय का उसका वीडियो दिखाया। इसके बाद भी पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया।

ये भी पढ़ें -बदायूं: फाइनेंस कंपनी दिवालिया हुई ! अफवाह फैली तो निवेशकों का कार्यालय पर  हंगामा

संबंधित समाचार