Overspeeding : आलू लदी ट्रैक्टर ट्राॅली से भिड़ी पिकअप, सड़क पर पलटी घंटो लगा जाम

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Barabanki: Amrit Vichaar : थाना क्षेत्र के डफरापुर गांव समीप बुधवार दोपहर तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप की आलू लदी ट्रैक्टर ट्राली से समाने से टक्कर हो गई। हादसा में पिकअप के परखच्चे उड़ गए। चालक मामूली चोटिल हो गया। जिसे सीएचसी कोठी में उपचार किया गया। हादसे के बाद सड़क पर घंटों जाम की स्थित बनी रही। पुलिसकर्मियों के पहुंचने पर क्षतिग्रस्त वाहन को हटाया गया। यातायात बहाल हुआ।

कोठी थाना क्षेत्र के हैदरगढ़ बाराबंकी मार्ग स्थित डफरापुर चौराहा के समीप गुरुवार दोपहर बाराबंकी से कोठी जा रही तेज रफ्तार  पिकअप की सामने से आलू लादकर आ रहा ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर हो गई।  टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए। वह सड़क पर ही पलट गई। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिकअप चालक सीएचसी कोठी लेकर पहुंचे। उसका उपचार कराया। घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आमने-सामने की टक्कर में पिकअप की रफ्तार अधिक बताई जा रही है। हादसा से घंटों चौराहा पर अफरा तफरी माहौल बना रहा।  सड़क पर वाहनों के लंबी कतार लग गए। पुलिस ने  क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात बहाल कराया‌।

पुलिस पूछताछ में पता चला कि जनपद सीतापुर थाना तंबौर बेहटा पनौरी पिकअप (वाहन संख्या यूपी 34 बीसी 0249) का चालक अजय पुत्र नंदराम इलाहाबाद जाने के लिए बाराबंकी से कोठी की तरफ आ रहा था। तभी क्षेत्र के नौबस्ता मजरे कोठी निवासी प्रमोद कुमार वर्मा पुत्र इंद्रपाल अपने ट्रैक्टर ट्राली में आलू लादकर कोल्ड स्टोर बाराबंकी जा रहे थे। तभी डफरापुर चौराहा पहुंचते ही दोनों में आमने-सामने से टक्कर हो गई‌। इंस्पेक्टर कोठी संतोष कुमार सिंह का कहना है कि मामले में शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Barabanki News : रिश्वत लेते धरे गए सीओ कार्यालय के पेशकार व चौकीदार

संबंधित समाचार