बदायूं: ट्रैफिक पुलिसकर्मी से मारपीट करने वाले दो आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बदायूं, अमृत विचार। शहर के इंद्राचौक पर वाहन रोकने पर यातायात पुलिसकर्मी से मारपीट करने वाले आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। गुरुवार शाम दोनों युवकों ने चौराहे पर बाइक खड़ी कर दी थी। जाम लगने की वजह से यातायात पुलिसकर्मी ने उन्हें टोकते हुए आगे बढ़ने को कहा था। तो दोनों ने यातायात पुलिसकर्मी से गाली-गलौज और मारपीट की थी।

यातायात पुलिसकर्मी अवनीश कुमार ने सिविल लाइन कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि 27 फरवरी को वह इंद्राचौक पर ड्यूटी कर रहे थे। शाम लगभग पांच बजे बाइक सवार दो युवक रेलवे स्टेशन की ओर से चौराहे की ओर आए। चौराहे पर बाइक रोककर खड़े हो गए। जिसकी वजह से वाहनों की कतारें लग गईं। अविनीश कुमार ने उन्हें आगे बढ़ने का इशारा किया। तो वह दोनों युवक गाली-गलौज करने लगे। पुलिसकर्मी से मारपीट करने लगे। राहगीर रुके और बीच बचाव किया। इसी दौरान उन्होंने कंट्रोल रूम और यातायात प्रभारी को सूचना दी। 

चीता मोबाइल और अन्य पुलिसकर्मी पहुंच गए। बाइक सवार दोनों युवकों को पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम शहर के मोहल्ला नई सराय निवासी फैजान पुत्र समशुल और दूसरे ने कुंवरगांव थाना क्षेत्र के गांव लाही फरीदपुर निवासी फिरोज पुत्र थुन्नू बताया। चौराहे से बाइक साइड करके यातायात दुरुस्त कराया। तहरीर में बताया कि दोनों युवकों ने सरकारी कार्य में बाधा डाली और गाली-गलौज की। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।

ये भी पढ़ें - बदायूं: तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत

संबंधित समाचार