लखीमपुर खीरी: मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर ने जिला अस्पताल में दिया धरना
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर शनिवार सुबह जिला अस्पताल परिसर में धरने पर बैठ गए। इस दौरान उन्होंने सीएमएस पर तरह-तरह के गंभीर आरोप लगाए। इसकी वजह सीएमएस द्वारा इन्हें मेडिकल कॉलेज से संबंद्ध कराया जाना बताया जाता है।
मेडिकल कॉलेज के तमाम चिकित्सक व सर्जन जिला अस्पताल में ओपीडी कर रहे हैं। इनमें शामिल असिस्टेंट प्रोफेसर सौरभ शुक्ला शनिवार सुबह जिला अस्पताल परिसर में धरने पर बैठ गए। उन्होंने सीएमएस को लुटेरा बताते हुए कहा कि इमरजेंसी से लेकर ऑपरेशन रूम में होने वाली धनउगाही बंद होनी चाहिए। उन्होंने यह तक कहा कि पहले शहर के झोलाछापों के यहां ऑपरेशन करने जाते थे, लेकिन अब इन्हें बुलाना बंद कर दिया गया है। इसलिए गरीब मरीजों को लूट रहे हैं। असिस्टेंट प्रोफेसर का धरने पर बैठने का वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने से हड़कंप मच गया। बताते हैं इस मामले की जानकारी मिलने पर मेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्य ने असिस्टेंट प्रोफेसर को तलब किया है।
पैसा न देने वालों को परेशान करते हैं सीएमएस
मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सौरभ शुक्ला का दूसरा वायरल वीडियो ओपीडी कक्ष का है। इसमें वह कह रहे हैं कि जो डॉक्टर सीएमएस को पैसा नहीं देते हैं। उन्हें परेशान किया जाता है। बिना पैसे लिए न तो किसी मरीज को भर्ती किया जाता है और न ही ऑपरेशन।
मेडिकल कॉलेज से संबद्ध किए जाने से हैं आहत
जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. आरके कोली ने बताया कि असिस्टेंट प्रोफेसर न तो समय पर अस्पताल आते हैं और न ही वार्डों में राउंड करते हैं। आए दिन इनका मरीजों से लेकर स्टाफ तक से विवाद होता है। इनकी कई शिकायतें लिखित में हैं। इससे पहले भी इन्हें मेडिकल कॉलेज से संबद्ध किया गया था, लेकिन बाद में फिर से आने लगे। शुक्रवार को रिलीव पत्र दिए जाने के बाद शनिवार को अस्पताल आकर धरने पर बैठ गए। इस पूरे प्रकरण से प्रधानाचार्य को अवगत करा दिया है।
