शाहजहांपुर: किसान पर बाघ के हमले के बाद ग्रामीणों में दहशत, नहीं पहुंचे वनकर्मी
खुटार, अमृत विचार। खुटार से पंद्रह किमी दूर गांव चांदपुर में गोशाला के समीप नरहा हार में खेत में शुक्रवार को गन्ना छिलाई कर रहे किसानों पर बाघ ने हमला कर दिया। गांव चांदपुर निवासी रामऔतार शुक्ला (53) घायल हो गए। उनके पैर में पंजे से घाव हो गया हैं। परिजनों ने उन्हें ई-रिक्शा से खुटार सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने उपचार करने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी है।
गांव चांदपुर निवासी बागीश शुक्ला ने बताया कि पिता रामऔतार ने गांव के ही हरि किशोर त्रिवेदी के साथ खेत में गन्ने की फसल बटाई पर कर रखी थी। गांव के पश्चिम स्थित गोशाला के पास में ही खेत है। शुक्रवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे पिता गांव के मुमताज, इस्तियाक, मुन्ना, चुन्ना, छोटे लल्ला समेत करीब 14 लोग गन्ने की छिलाई करने खेत पर गए थे।
वहां छिपे बैठे बाघ ने पिता पर हमला कर दिया और उनका पैर पकड़कर खींचने लगा। इससे वह गिर गए। शोर मचाने पर मौजूद किसानों ने शोर मचा दिया और बचाव के लिए दौड़ पड़े। इसके बाद बाघ पड़ोस के गन्ने के खेत में भाग निकला। परिजनों ने घायल को सीएचसी पहुंचाया।
डॉक्टर ने घायल की मरहम पट्टी करने के बाद छुट्टी दे दी। ग्रामीणों ने बताया कि जानकारी वन विभाग को दी गई लेकिन देर शाम तक वन विभाग का कोई भी वनकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा। बाघ गन्ने के खेत में डेरा डाले हुए हैं। जिससे ग्रामीणों में दहशत में है।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: लापरवाही...छात्र का अग्रिम पंजीकरण नहीं किया, छूटी गई परीक्षा
