शाहजहांपुर: लापरवाही...छात्र का अग्रिम पंजीकरण नहीं किया, छूटी गई परीक्षा

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

डीआईओएस ने प्रधानाचार्य, कक्षाध्यापक और कार्यालय सहायक पर कार्यवाही के दिए निर्देश

शाहजहांपुर, अमृत विचार। माध्यमिक शिक्षा परिषद से संचालित एक वित्तविहीन इंटर कालेज में एक छात्र का 11वीं कक्षा में अग्रिम पंजीकरण ही नहीं कराया गया, जिस कारण उसकी इंटरमीडिएट की परीक्षा छूट गई। साथ ही उसका एक साल भी बर्बाद हो गया। छात्र ने डीआईओएस से शिकायत की तो अधिकारी ने मामले को बड़ी लापरवाही मानते हुए प्रबंधक को संबंधित शिक्षकों और कार्यालय सहायक के विरुद्ध कार्यवाही का नोटिस जारी कर दिया।

ज्ञात हुआ कि नितीश सक्सेना नामक छात्र वेदवती इंटर कालेज कहिलिया का छात्र है। उसका कालेज की ओर से 11वीं कक्षा में नियमानुसार पंजीकरण नहीं कराया गया, जिस कारण छात्र नितीश सक्सेना इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल नहीं हो सका। पीड़ित छात्र ने डीआईओएस को प्रकरण की जानकारी दी और पूरा प्रकरण उन्हें बताया। डीआईओएस हरिवंश कुमार ने बताया कि मामला बहुत गंभीर है। चूंकि कालेज प्राइवेट है, इसलिए उन्होंने कालेज के प्रधानाचार्य, कक्षाध्यापक और कार्यालय सहायक के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दे दिए हैं। डीआईओएस ने कहा कि अगर प्रबंधक ने दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही नहीं की, तो कालेज की मान्यता प्रत्याहरण की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

382 परीक्षार्थियों ने छोड़ी यूपी बोर्ड परीक्षा
शुक्रवार को विभिन्न विषयों की हुई यूपी बोर्ड परीक्षा में 382 परीक्षार्थी अनुपस्थित हो गए। सुबह की पाली में इंटरमीडिएट गृह विज्ञान की परीक्षा में 6677 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 6322 परीक्षा में शामिल हुए और 355 परीक्षार्थी अनुपस्थित हो गए। इसी पाली में हाईस्कूल अरबी-फारसी की भी परीक्षा हुई, जिसमें पंजीकृत 42 परीक्षार्थियों में 39 परीक्षा में शामिल हुए और तीन परीक्षार्थी अनुपस्थित हो गए। जबकि दूसरी पाली में इंटरमीडिएट कृषि शस्य विज्ञान की परीक्षा हुई, जिसमें पंजीकृत 861 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 837 परीक्षा में शामिल हुए और 24 अनुपस्थित हो गए। इधर, संजय कुमार मौर्य की देखरेख में कंट्रोल रूम से सभी परीक्षा केंद्रों की आनलाइन मॉनीटरिंग भी कराई जाती रही। डीआईओएस हरिवंश कुमार टीम के साथ रात्रि कालीन भ्रमण पर निकले और कई केंद्रों के स्ट्रांगरूम चेक किए। 

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन शुरू 
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शुक्रवार को 10वीं क्लास की हिंदी का पेपर हुआ। वहीं, जिले में दो केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी शुरू कर दिया गया। बोर्ड को-आर्डिनेटर राजीव मोहन पांडेय ने बताया कि जिले में रोजी पब्लिक स्कूल जलालाबाद और कृभको फर्टिलाइजर इंटर कालेज पिपरोला में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू कर दिया गया है। मूल्यांकन कार्य विषयवार कराया जाएगा। को-आर्डिनेटर ने बताया कि हिंदी ए विषय की परीक्षा में पंजीकृत 3094 परीक्षार्थियों में 3074 ने परीक्षा दी और 20 परीक्षार्थी अनुपस्थित हो गए। जबकि हिंदी बी के पेपर में पंजीकृत 252 परीक्षार्थियों में 250 परीक्षा में शामिल हुए और दो परीक्षार्थी अनुपस्थित हो गए।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: अप्राकृतिक संबंधों का शौक बना जितिन की हत्या की वजह ! आरोपी दो भाई गिरफ्तार

संबंधित समाचार