शाहजहांपुर: अप्राकृतिक संबंधों का शौक बना जितिन की हत्या की वजह ! आरोपी दो भाई गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

21 फरवरी को बोरे में बंद कर सड़क किनारे फेंका गया था युवक का शव

शाहजहांपुर, अमृत विचार। जितिन हत्याकांड में पुलिस ने पीआरडी जवान समेत दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया है। पकड़े गए आरोपियों ने कहा है कि मृतक जितिन पीआरडी जवान से अप्राकृतिक संबंध बनाने की जिद्द करता था। मना करने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देता था। 21 फरवरी को भी मृतक संबंध बनाने की जिद करने लगा। कोई रास्ता न देख आरोपी ने अपने भाई के साथ मिलकर गमछे से गला घोंट कर जितिन की हत्या कर दी और उसकी लाश बोरे में भरकर सड़क किनारे फेंक दी। पुलिस ने मृतक का मोबाइल, गमछा, जूते और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद कर लिया है।
 
मिर्जापुर थाना क्षेत्र के गांव पृथ्वीपुर निवासी 21 वर्षीय जितिन 20 फरवरी की रात में खेत पर फसल की रखवाली करने के लिए गया था। वह अगले दिन सुबह तक घर नहीं आया तो परिवार वालों ने फोन मिलाया। उसका फोन बंद था।  21 फरवरी की दोपहर गांव से एक किलोमीटर दूर मिर्जापुर-ढाई मार्ग एक बोरी में रेत में शव मिला था। परिवार वालों ने शव की शिनाख्त जितिन के रूप में की थी। उसका मोबाइल गायब था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी गला दबाकर हत्या की गई थी। मृतक के पिता सुरेश ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एसपी ने घटना के खुलासे के लिए एसओजी, सर्विलांस टीम और मिर्जापुर थाना की दो टीमों को  लगाया था। पुलिस सर्विलांस के माध्यम से आरोपियों तक पहुंची। पुलिस को शुक्रवार की सुबह साढ़े 10 बजे सूचना मिली कि आरोपी पृथ्वीपुर गांव के बाहर खड़े हैं। पुलिस ने घेराबंदी करके दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पकड़े गए अभियुक्त श्यामवीर व जयवीर निवासी पृथ्वीपुर थाना मिर्जापुर है। प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि पकड़े गए दोनों हत्यारोपी सगे भाई है और श्यामवीर पीआरडी का जवान है। उसकी नियुक्ति कलेक्ट्रेट परिसर में थी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतक जितिन पीआरडी के जवान श्यामवीर अप्राकृतिक संबंध बनाने की जिद करता था। पीआरडी के जवान ने मना कर दिया था और उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दी थी। इसी लिए दोनों भाइयों ने मिलकर उसकी सिर में डंडा मारने के बाद गला दबाकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्यारोपियों की निशान देही पर मृतक का मोबाइल, जूते और गमछा बरामद कर लिया है। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों का चालान कर दिया। टीम में प्रभारी निरीक्षक धमेंद्र कुमार, उप निरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह, संत कुमार, एसओजी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार आदि थे। 

पीआरडी के जवान हत्यारोपी श्यामवीर ने बताया कि जितिन उसके घर पर रात में आया था। अप्राकृतिक संबंध बनाने के नाम से उससे पैसे ऐंठना चाहता था। वह पहले भी पैसे ले चुका था। वह हर बार डराकर पैसे ऐठना चाहता था। विवाद हो जाने पर उसके सिर में डंडा मार दिया था और बेहोश हो गया था। उसकी गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को छिपाने के लिए बोरी में रखकर सड़क के किनारे बाइक पर रखकर फेंक दिया था। 

एएसपी ग्रामीण मनोज कुमार ने बताया कि मृतक जितिन पीआरडी के जवान आरोपी श्यामवीर से अप्राकृतिक संबंध बनाने का  दवाब बनाकर पैसे ऐठना चाहता था। घटना वाली रात उसे धमकाने के लिए गया था, जहां विवाद होने पर जितिन के सिर में डंडा मारने से बेहोश हो गया था। गला दबाकर हत्या करने के बाद शव सड़क के किनारे रेत में फेंक दिया था।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: पत्नी से फोन पर कहासुनी के बाद युवक ने फांसी लगाकर दी जान

संबंधित समाचार