कानपुर में जुआ की सूचना पर पहुंची पुलिस...नाले में गिरा युवक, मौत; परिजनों ने किया हंगामा, बोले- पुलिसकर्मियों ने पीटा
कानपुर, अमृत विचार। महाराजपुर थानाक्षेत्र में जुए की सूचना पर खेत पहुंची पुलिस को देख जुआरियों में अफरातफरी मच गई। इस दौरान पकड़े जाने के डर से एक युवक की नाले में गिरने से मौत हो गई। पुलिस उसे निकालकर आनन-फानन कांशीराम अस्पताल लेकर पहुंची। जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
युवक की मौत के बाद परिजनों ने पुलिस पर दौड़ाने के दौरान मार डालने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा काटा। बवाल और हंगामे को लेकर सूचना पर डीसीपी पूर्वी, तीन एसीपी समेत कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा।
इस दौरान अस्पताल में परिजनों और पुलिस के बीच छह घंटे तक आरोप प्रत्यारोप लगते रहे। साथ ही जमकर तीखी नोकझोंक हुई। शनिवार रात तक परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया गया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
महाराजपुर के ऐमा गांव निवासी 30 वर्षीय नीरज पासवान किसान था। परिवार में उनकी दो बेटी सात वर्षीय प्रज्ञा, तीन वर्षीय अरुणा और छह माह का बेटा आर्यन है। परिजनों ने बताया कि नीरज की पत्नी आरती की करीब बीस दिन पहले घरेलू विवाद में जहर खाने से मौत हो चुकी है।
परिजनों ने बताया कि शनिवार शाम करीब तीन बजे नीरज पास के गांव रूमा के लालापुरवा में अपने दोस्तों के साथ खेत में जुआ खेल रहे थे। तभी किसी के सूचना देने पर मौके पर पुलिस पहुंची।
पुलिस को देख मौके पर अफरातफरी मच गई। जिससे नीरज खेत के पास से गुजर रहे नाले में औंधे मुंह गिर गया। वहीं पुलिस नीरज को नाले से निकालकर कांशीराम अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हत्या करने और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की
परिजनों ने पुलिस पर नीरज की हत्या कर देने का आरोप लगाकर हंगामा करना शुरू कर दिया। परिजन अस्पताल के परिसर में शव रखकर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई किये जाने की मांग करने लगे। हंगामा बढ़ता देख मौके पर चकेरी, महाराजपुर, जाजमऊ, कैंट, रेलबाजार समेत अन्य थानो का फोर्स पहुंचा।
साथ ही एसीपी चकेरी एस एस रामटेके, एसीपी कोतवाली के साथ डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह और एडीसीपी पूर्वी मनोज कुमार पांडेय पहुंचे। अधिकारियों ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन वह अपनी मांग पर अड़े रहे। साथ ही मुआवजा देने की मांग कर शव को उठने नहीं दे रहे थे। काफी मशक्कत के बाद परिजनों को जांच कर कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिया गया जिसके बाद मामला शांत हुआ।
.jpg)
