आगरा में दर्दनाक हादसा: 2 मोटरसाइकिलों में हुई जोरदार भिड़ंत, पांच लोगों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

आगरा। आगरा जिले के कागारौल इलाके में दो मोटरसाइकिल की टक्कर होने से पांच लोगों की मौत हो गई तथा एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि सैंया इलाके के रहने वाले चार लोग भगवान दास (35), वकील (35), राम स्वरूप (28) और सोनू (30) एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर शादी समारोह में गए थे।

उसने बताया कि ये चारों लोग शनिवार रात करीब 10 बजे लौट रहे थे तभी रास्ते में कागारौल इलाके में उनकी मोटरसाइकिल सामने से आ रही एक अन्य मोटरसाइकिल से टकरा गई। उसने बताया कि इस घटना में चारों लोगों की मौत हो गई। 

वहीं, दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार करन (17) की भी मौत हो गई और किशनवीर नामक एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। किशनवीर का एक निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। उसकी भी हालत बेहद नाजुक बतायी गई है। पुलिस ने बताया कि पांचों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।  

यह भी पढ़ें:-NXT सम्मेलन: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- ''वोकल फॉर लोकल’’ अभियान अब ला रहा रंग

 

संबंधित समाचार