20 मकान मालिकों पर कार्रवाई, पुलिस ने ठोंका 2 लाख का जुर्माना

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार : जिले में अपराध के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए पुलिस ने शनिवार को सरप्राइज सत्यापन अभियान चलाया। अधिकारियों के साथ 150 पुलिस कर्मी मोहल्लों में पहुंचे तो हड़कंप मच गया। अभियान के दौरान पुलिस ने ऐसे 20 मकान मालिकों को पकड़ा, जिन्होंने बगैर सत्यापन अपने घर में किराएदार रखे थे। अभियान के दौरान पुलिस ने आरोपियों पर 2 लाख रुपए का जुर्माना ठोंका। 

 एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देश पर 546 लोगों के पहचान एप व मैनुअली सत्यापन किए गए। पुलिस के मुताबिक एसपी सिटी प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में सीओ सिटी नितिन लोहनी, सीओ भवाली सुमित पांडेय, सीओ नैनीताल प्रमोद साह, सीओ लालकुंआ दीपशिखा अग्रवाल ने 4 पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक कोतवाल राजेश यादव, थानाध्यक्ष मुखानी विजय मेहता, थानाध्यक्ष काठगोदाम दीपक बिष्ट, थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी व 4 प्लाटून आईआरबी सहित लगभग 150 पुलिस कर्मियों के साथ काठगोदाम क्षेत्र, दमुआढुंगा, खेड़ा क्षेत्र कॉलटेक्स, कैनाल रोड, तुलसी नगर, पॉलीशीट, हाईडिल तिराहा, ठोकर लाइन, रेलवे तिराहा, नई बस्ती, शीश महल में सुबह 7 बजे से सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान कुल 1500 घर व दुकानें चेक की गईं। पहचान ऐप के माध्यम से 346 और 200 मैन्युअल सत्यापन किए गए। बिना सत्यापन किराएदार रखने पर 83 पुलिस एक्ट में 20 चालान किए गए, जिसमें 19 चालान कोर्ट के और 1 चालान नगद 5000 का जमा कराया गया। 81 पुलिस एक्ट के तहत 6 लोगों के चालान कर 2000 जुर्माना जमा कराया गया।

संबंधित समाचार