अमेरिकी रक्षा विभाग दक्षिणी सीमा पर भेजेगा 3,000 अतिरिक्त सैनिक 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

वाशिंगटन। अमेरिकी रक्षा विभाग मेक्सिको से लगी दक्षिणी सीमा पर लगभग 3,000 सैनिकों को भेज रहा है। ‘द वाशिंगटन पोस्ट’ ने शनिवार को अमेरिकी रक्षा अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी। रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने शुक्रवार को इन आदेशों को मंजूरी प्रदान की। इनमें स्ट्राइकर ब्रिगेड लड़ाकू टीम और एक सामान्य सहायता विमानन बटालियन शामिल हैं, आने वाले हफ्तों में लगभग 2,000 मील की सीमा पर पहुंचेंगी। 

पेंटागन ने शनिवार को कहा कि नए सैनिक वर्तमान सीमा सुरक्षा अभियानों को मजबूती प्रदान करेंगे और विस्तारित करेंगे जिससे सीमा को सील किया जा सके और अमेरिका की क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा की जा सके। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीमा सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।

उन्होंने अपने कार्यालय में पहले दिन मेक्सिको के साथ अमेरिकी सीमा पर एक राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की जिससे अवैध प्रवासियों के प्रवेश को व्यापक रूप से रोका जा सकें। 

ये भी पढ़ें : US Blue Ghost Mission : चंद्रमा पर उतरा अमेरिका का 'ब्लू घोस्ट', भेजीं अद्भुत तस्वीरें 

संबंधित समाचार