Kanpur: अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तीन युवकों ने लगाई फांसी, इन वजहों से थे परेशान... परिजनों में कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर दक्षिण क्षेत्र में तीन युवकों ने फांसी लगाकर जान दे दी। चार साल से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के बाद सफलता नहीं मिली तो युवक ने गले में फंदा कस लिया। तकादगीरों की मारपीट और बेइज्जती से आजिज होकर युवक ने जीवन खत्म कर लिया। वहीं घर पर अकेले पेशे से पेंटर युवक ने खुदकुशी कर ली। जानकारी होने पर परिजनों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई की।  

राशन देने आए पिता ने शव लटका देखा 

मूलरूप से ललौली फतेहपुर निवासी किसान रामचंद्र द्विवेदी का 26 वर्षीय बेटा लव कुमार चार साल से हनुमंत विहार थानाक्षेत्र के कर्रही में किराए पर रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। रामचंद्र ने बताया कि शनिवार सुबह फोन पर बेटे से बात हुई थी। उससे कहा था कि शाम तक राशन लेकर आएंगे। इसके बाद निकलते समय शाम करीब 6 बजे भी बात हुई। 8 बजे जब वह पहुंचे तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफी पीटने के बाद दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे तो बेटे का शव पंखे के कुंडे से लटका मिला। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। बेटे ने फांसी किन हालातों में लगाई, यह स्पष्ट नहीं है। माना जा रहा है कि पढ़ाई के बाद भी कोई नतीजा न आने के कारण वह तनाव में था। इसलिए ऐसा कदम उठाया है। 

संदिग्ध हालात में पेंटर ने की आत्महत्या 

नौबस्ता के मछरिया निवासी मोइनुद्दीन का 18 वर्षीय बेटा अयान पेशे से पेंटर था। अयान अपने दो भाइयों आशिफ, आदिल व मां कमरुनिशां के साथ रहता था। पिता दिल्ली में सिलाई का काम करते हैं। पिता ने बताया कि दोनों बेटे काम से बाहर गए थे और पत्नी कमरुनिशां इफ्तार की दावत देने गई थी। इसी बीच बेटा अयान घर पर अकेला था। तभी उसने पंखे के कुंडे से चादर बांधकर फांसी लगा ली। उसने आत्महत्या क्यों की यह पता नहीं है। पत्नी ने वापस लौटने पर घटना की जानकारी दी। दूसरे की छत से घर में दाखिल हुए बेटों ने दरवाजा तोड़कर शव बाहर निकाला। 

तकादगीरों से परेशान होकर की खुदकुशी 

गोविंदनगर हरिजन बस्ती निवासी राजू का 25 वर्षीय बेटा आकाश क्षेत्र के एक नर्सिंगहोम में सफाई कर्मी था। उसकी बहन सोनी, मां गुड्डी ने बताया कि शनिवार रात 11 बजे पंखे के कुंडे से आकाश ने फांसी लगा ली थी। जानकारी होने पर शव फंदे से उतारा गया और पुलिस को सूचना दी। परिजनों ने बताया कि आकाश ने कई लोगों से रुपये उधार लिए थे। कई बार तकादगीर उससे मारपीट भी कर चुके हैं। एक बार उसे घर से पकड़ ले गए थे और पीटने के बाद छोड़ा था। दो दिन पहले भी किसी तकादगीर ने तकादा किया गया था। पैसे न होने के कारण तकादगीरों के डर से उसने फांसी लगाई है।

संबंधित समाचार