सड़क पर गाड़ी खड़ी करने वाले हो जाएं सावधान, मंडलायुक्त ने उठाए ये सख्त कदम

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार : यातायात व्यवस्था को सुगम व सुचारू बनाने के लिए मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने रविवार को अयोध्या रोड कमता, मटियारी, बीबीडी, तिवारीगंज व नादरगंज का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ब्लैक टॉप पर गाड़ियों की पार्किंग तत्काल प्रतिबंधित की जाए। सड़क खड़ी गाड़ियों का चालान किया जाए। कमता बस स्टैंड के बाहर बस खड़ी करने वाले चालकों व परिचालकों पर जुर्माना लगाएं या वेतन कटौती करें। अभियान चलाकर सभी सड़कों से अतिक्रमण भी हटाया जाए।

बीबीडी चौराहे के निरीक्षण के दौरान कहा कि स्कूली बच्चों के सरल आवागमन के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण अवस्थापना निधि से अनुमोदित कराकर फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कराएगा। लेसा अधिकारियों को ब्लैक टॉप पर लगे पोल भी तत्काल हटाने के निर्देश दिए। एनएचएआई के पीडी से कहा कि कानपुर रोड (नादरगंज) में निर्माणाधीन सड़कों का कार्य मैनपावर व मशीनरी बढ़ाकर युद्ध स्तर पर पूरा कराएं। अधिकारियों को जुनाबगंज से भारी वाहनों का डायवर्जन कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण में नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह, एनएचएआई व पीडब्ल्यूडी सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ेः 1800 प्रधानमंत्री शहरी आवासों की होगी रजिस्ट्री, जानें मार्च में कब से लगेगा कैंप

संबंधित समाचार