बहराइच में रफ्तार का कहर: डंपर से टकराकर बाइक सवार की मौत, दो घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। बहराइच जिले के कैसरगंज और खैरीघाट थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह सड़क हादसे हो गए। जिसमें बाइक सवार युवक की मौत हो गई। बाइक सवार लखनऊ-बहराइच मार्ग पर सड़क किनारे खड़े डंपर से भिड़ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। खरीघाट में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इसके अलावा हुजूरपुर थाना क्षेत्र के रेवलिया हाता गांव तौफीक (26) पुत्र मोल्हे बाइक से ससुराल द्वारिकापुरी हैदरपुर बाराबंकी गया था। सोमवार सुबह तौफीक बाइक से वापस आ रहा था। लखनऊ-बहराइच मार्ग पर बडौली गांव के पास खड़े डंपर से बाइक सवार भिड़ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

खैरीघाट में ट्रैक्टर ट्राली से टकराई बाइक दो घायल

खैरीघाट थाना क्षेत्र के चहलार गांव निवासी रफीक पुत्र रमजान और अजीज पुत्र रफीक मोटरसाइकिल से नानपारा की ओर जा रहे थे। सोमवार सुबह अलीनगर से  ईट से लादकर आ रही ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों बाइक सवार घायल हो गए। दोनों को पुलिस ने सीएचसी में भर्ती कराया। यहां प्राथमिक उपचार के दौरान हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

संबंधित समाचार