कासगंज : कुंभ मेले में सेवा देने वाले रोडवेज के चालक परिचालकों को मिलेगा बोनस
सीएम कर चुके हैं कुंभ में ड्यूटी करने वाले कर्मियों को 10 हजार बोनस की घोषणा
कासगंज, अमृत विचार। डिपो के 187 रोडवेज कर्मियों को 10 हजार रुपये तक का बोनस मिलेगा। हालांकि इसके लिए गाइड लाइन का इंतजार है। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ कुंभ मेले में ड्यूटी करने वाले रोडवेज कर्मियों के लिए बोनस दिए जाने की घोषणा कर चुके हैं।
कुंभ मेले में यात्रियों को किसी तरह की समस्या न हो इसके लिए जनपद से 49 बसों को कुंभ मेले में ड्यूटी के लिए भेजा गया। यह बसें कुंभ मेले के दौरान वहां श्रद्धालुओं को परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराई। इन बसों के संचालन के लिए डिपो से 107 रोडवेज के चालक और 80 परिचालकों को भेजा गया था। जिनके द्वारा कुंभ मेले की समाप्ति तक ड्यूटी की। अब सीएम के द्वारा बोनस दिए जाने की घोषणा से रोडवेज कर्मियों में खुशी हैं। रोडवेज चालक और परिचालकों के द्वारा कुंभ मेले में ड्यूटी की संख्या समान नहीं है। किसी के द्वारा अधिक दिन तो किसी के द्वारा कम दिन ड्यूटी की गई है। बोनस का लाभ किस प्रकार दिया जाएगा, इसके लिए शासन की गाइड लाइन का इंतजार किया जा रहा है। एआरएम ओम प्रकाश मिश्र ने बताया कि रोडवेज के चालक और परिचालकों को शासन के आदेशानुसार लाभ दिया जाएगा। इसके लिए अभी स्पष्ट गाइड लाइन नहीं मिली है। गाइड मिलने के बाद निर्देशानुसार लाभ दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें - कासगंज: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, चोर गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार
