कासगंज: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, चोर गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार
कासगंज, अमृत विचार: जिले में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले पांच चोर गिरोह के सदस्यों को एसओजी, सर्विलांस और सहावर थाना की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। टीम ने तीन चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए चोरों के कब्जे से 30 सोलर प्लेट, छह बैटरी व घटना में प्रयुक्त पिकअप लोडर वाहन को बरामद किया है।
एसपी अंकिता शर्मा ने बताया कि जिले में सोलर प्लेट और सूनसान इलाके में खोखा और दुकानों में चोरी करने वाले गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके नाम राजशेखर, किशन निवासी नगला बरी खलीलपुर, फारुख, इल्मूद्दीन निवासी अल्ताफ नगर थाना सोरों, गुलाम गौस उर्फ निवासी मोहल्ला योगमार्ग, शिशुपाल निवासी मंगतपुर थाना गंजडुंडवारा हैं।
इन चोरों ने 23 जनवरी को गांव इतवारपुर में जल जीवन मिशन के लिए लगाई गई 17 सोलर प्लेट चोरी कर ली थीं। 26 दिसंबर को बिलराम में प्रेमसिंह की दुकान में नकब लगाकर बैटरी इन्वर्टर चोरी कर लिया था। मिरहची के ग्राम ढुबियाई में लगे वाटर प्लांट से 25 सोलर प्लेट चोरी की थीं। पुलिस ने रविवार की रात सभी चोरों को गोरहा नहर पुल से गिरफ्तार किया था। उन्होंने बताया कि चोरों के खिलाफ जिले के थानों में अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस ने पांचों चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां न्यायिक अभिरक्षा में सभी चोरों को जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें- कासगंज : आवारा कुत्तों ने छह साल की अबोध बालिका को बनाया शिकार, मौत
