Kanpur: महापौर ने मेट्रो और जलकल के कार्यों की समीक्षा की, मेट्रो ने नगर निगम से मांगी इस बात की अनुमति...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। सेंट्रल मेट्रो स्टेशन पर जलभराव को रोकने व पानी को निकालने के लिये मुख्य नाले तक लाइन डाली जायेगी। इसकी अनुमति मेट्रो ने नगर निगम से मांगी है। सोमवार को महापौर प्रमिला पांडेय ने जब नगर निगम में मेट्रो और जलकल के कार्यों की समीक्षा की तो मेट्रो अधिकारियों ने जल्द अनुमति देने को कहा। इसपर  मुख्य अभियन्ता सिविल सैय्यद फरीद अख्तर जैदी ने कहा कि स्टॉर्म वॉटर का नक्शा देखकर जल्द ही अनुमति दे दी जायेगी। 

मेट्रो ने बैठक के दौरान ही नयागंज स्टेशन के पास नगर निगम की जगह चयनित के लिये भी कहा और उसका संचालन मेट्रो को देने की बात कही, इसपर नगर निगम अधिकारियों ने कहा कि हम पार्किंग की जगह तो तय कर देंगे लेकिन संचालन हम करेंगे। नगर निगम मुख्यालय स्थित समिति कक्ष में महापौर की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में मेट्रो की वजह से सीवर एवं जलापूर्ति की समस्या के निस्तारण के सम्बन्ध में जोन वार चर्चा की गयी। 

जोनल अभियन्ता, जोन-6 जलकल मो. शमीम ने कहा कि कल्याणपुर मेट्रो स्टेशन, गुरूदेव स्टेशन, डबल पुलिया के पास सीवर लाईन टूट गयी है। इसपर मुख्य अभियन्ता मेट्रो अरविन्द मीणा ने बताया कि जहां सीवर लादन से सम्बन्धित समस्या है उसे एक सप्ताह में ठीक करा दिया जायेगा। मो. शमीम ने कहा कि विजय नगर क्षेत्र में पानी की लाइन क्षतिग्रस्त है। जिससे जनता को पानी नहीं मिल पा रहा है। मुख्य अभियन्ता मेट्रो अरविन्द मीणा ने बताया कि  एक-दो दिन में समस्या का निराकरण करा देंगे। बैठक में महापौर ने कहा कि विश्वविद्यालय के पास की सड़क बहुत खराब हो गयी है, इसे जल्द ठीक कराया जाये। 

इसपर अरविन्द मीणा ने कहा कि नगर निगम को वहां पर नाले में एक क्रास पाइप डालना है, जिसके बाद सड़क तत्काल बना दी जायेगी। अरविन्द मीणा ने बताया कि आईआईटी से नौबस्ता लाइन में काफी कार्य हो गया है, सीएसए से बर्रा-8 तक कार्य में लगभग 02 वर्ष लगेंगे। महाप्रबन्धक जलकल आनन्द कुमार त्रिपाठी ने मेट्रो अधिकारियों से कहा कि  होली का त्योहार काफी निकट है, इसलिये लाइन शिफ्टिंग का कार्य होली तक न किया जाये। मुख्य अभियन्ता सिविल सैय्यद फरीद अख्तर जैदी ने कहा कि शास्त्री चौक के पास पैच करा कर रास्ता थोड़ा चौड़ा करा दें।

ट्रैफिक सिग्नल ठीक करें जाएं

अपर नगर आयुक्त मो. अवेश ने कहा कि ट्रैफिक सिग्नल कई खराब हो गये हैं, साथ ही स्मार्ट सिटी के कई कैमरे खराब हो गये हैं। मुख्य अभियन्ता मेट्रो अरविन्द मीणा ने कहा कि ट्रैफिक सिग्नल ठीक कराने के लिये 9 लाख रुपये ट्रैफिक विभाग, नगर निगम को दिये गये हैं। जो कैमरें स्टोर में रखें हैं उसे 06 मार्च तक ठीक करा देंगे। बैठक में मेट्रो के अधिशाषी अभियन्ता अर्जुन श्रीवास्तव, जीएलएम संजीव कुमार, मैनेजर कविता सिंह चौहान,  सचिव जलकल पीके सिंह आदि रहे।

यह भी पढ़ें- Kanpur: साल भर के भीतर खोदी सीवर लाइन डालने के लिए नई सड़क, एक साइड पूरी रोड बंद, आए दिन हादसों से जनता परेशान

 

संबंधित समाचार