बरेली में गरजा बुलडोजर, खोखे और होर्डिंग्स भरकर ले गई नगर निगम की टीम, दुकानदारों में खलबली

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली में नगर निगम की अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। मंगलवार को नगर निगम की टीम ने सेटेलाइट बस अड्डे के पास बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाया। टीम ने सड़क किनारे बने अवैध खोखे और होर्डिंग्स को हटाकर जब्त कर लिया, जिससे दुकानदारों में खलबली मची रही।

566512

बुलडोजर देखते ही भागने लगे दुकानदार
जैसे ही नगर निगम की टीम बुलडोजर लेकर पहुंची, वहां अवैध रूप से ठेले और खोखे लगाए दुकानदार भागने लगे। कई दुकानदारों का सामान जब्त कर लिया गया, जबकि कई खोखों को बुलडोजर की मदद से हटाकर नगर निगम की गाड़ी में भर लिया गया। इसके अलावा, दुकानों और होटलों के बाहर लगे अवैध होर्डिंग्स को भी जब्त कर लिया गया।

5621234जाम की समस्या से मिलेगी राहत
सेटेलाइट बस अड्डे के आसपास लंबे समय से जाम की समस्या बनी हुई थी। सड़क किनारे लगे ठेले और खोखों के कारण राहगीरों को निकलने में परेशानी हो रही थी। नगर निगम की इस कार्रवाई के बाद लोगों को जाम से राहत मिलने की उम्मीद है।

561213

नगर निगम ने दी कड़ी चेतावनी
कार्रवाई के दौरान नगर निगम की टीम ने दुकानदारों और ठेले-खोखे वालों को सख्त चेतावनी दी कि यदि दोबारा अवैध निर्माण किया गया, तो फिर से बुलडोजर चलेगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

शराबियों के अड्डे पर भी कसा शिकंजा
सेटेलाइट बस अड्डे के पास शराब की दुकानों की भरमार होने के कारण यह इलाका शराबियों का अड्डा बन गया था। लोग शराब खरीदकर खुलेआम सड़क किनारे ठेलों पर पीते थे, जिससे भीड़ और जाम की स्थिति बनी रहती थी। साथ ही, नॉनवेज ठेलों और धूम्रपान के खोखों पर शराब सेवन से माहौल खराब हो रहा था। नगर निगम की इस कार्रवाई से राहगीरों को राहत मिलेगी और सार्वजनिक स्थानों पर अव्यवस्था कम होगी।

यह भी पढ़ें- Bareilly: शहाबुद्दीन बोले...मुस्लिम बादशाहों ने की गलतियां, मगर अबू आसिम की बात भी सही!

संबंधित समाचार