दिग्गज टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल का संन्यास का फैसला, WTT स्टार कंटेंडर होगा आखिरी टूर्नामेंट

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

चेन्नई। भारत के महान टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल ने बुधवार को घोषणा की कि चेन्नई में इस महीने के आखिर में डब्ल्यूटीटी कंटेंडर टूर्नामेंट पेशेवर खिलाड़ी के रूप में उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा । विश्व टेबल टेनिस (डब्ल्यूटीटी) कंटेंडर टूर्नामेंट 25 से 30 मार्च तक खेला जायेगा । 42 वर्ष के शरत कमल ने कहा ,‘‘ मैने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट चेन्नई में खेला था और आखिरी भी चेन्नई में ही खेलूंगा । यह पेशेवर खिलाड़ी के तौर पर मेरा आखिरी टूर्नामेंट होगा ।’ 

शरत ने राष्ट्रमंडल खेलों में सात स्वर्ण पदक जीते हैं जबकि एशियाई खेलों में दो कांस्य अपने नाम किये । उन्होंने पिछले साल पेरिस में पांचवां और आखिरी ओलंपिक खेला था जिसमें वह उद्घाटन समारोह में भारत के संयुक्त ध्वजवाहक थे। अपने दो दशक लंबे करियर का अंत करने वाले इस दिग्गज ने कहा ,‘‘ मैने राष्ट्रमंडल खेल और एशियाई खेलों में पदक जीते हैं । ओलंपिक पदक मैं नहीं जीत सका ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ उम्मीद है कि मैं आने वाली युवा प्रतिभाओं के जरिये अपना सपना पूरा कर सकूंगा ।’’ 

दुनिया के 42वें नंबर के खिलाड़ी शरत अब भी आईटीटीएफ (अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ) तालिका में सर्वोच्च रैंकिंग वाले भारतीय हैं। शरत ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक लंबा संदेश पोस्ट किया जिसमें उन्होंने अपने करियर के लिए आभार व्यक्त किया और नए चरण में खुद को फिर से तलाशने का वादा किया। चेन्नई के इस टेबल टेनिस खिलाड़ी ने उस समय को याद किया जब उन्होंने दो साल की उम्र में पहली बार रैकेट पकड़ा था, तब वह भी नहीं जानते थे कि यह उनका सबसे लंबे समय तक चलने वाला साथी बन जाएगा। शरत ने कहा, ‘‘मैं यह नहीं कह रहा हूं कि मैं पूरी तरह से खेल छोड़ रहा हूं। लेकिन निश्चित रूप से यह दर्शकों की भीड़ के सामने बड़ी टेबल पर खेलने का अंत है। अपने ‘बंदाना’ और ‘रैकेट’ को थोड़ा आराम देने का समय है। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘इस खेल ने मुझे जो खुशी, प्यार, दर्द, सबक दिया है उसके लिए आभारी हूं। हर छोटी चीज हमेशा मेरे साथ रहेगी। ’’ शरत वर्तमान में भारतीय ओलंपिक संघ के एथलीट आयोग के उपाध्यक्ष हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह कल्पना करना कठिन है कि जब मैं टेबल टेनिस नहीं खेल रहा हूंगा तो जीवन कैसा होगा। लेकिन ऐसा होगा ही। ’’ 

ये भी पढ़ें- चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत से मिली हरा के बाद स्मिथ ने लिया संन्यास, अब नहीं खेलेंगे वन डे क्रिकेट

संबंधित समाचार