शाहजहांपुर: दूसरे समुदाय की युवती से प्रेम विवाह, बदले में युवक की बहन का अपहरण
हरियाणा के सोनीपत में रहकर मजदूरी करता है जिगनेरा का परिवार
शाहजहांपुर/जलालाबाद, अमृत विचार। जलालाबाद के गांव जिगनेरा से हरियाणा के पानीपत काम करने गए युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते दूसरे समुदाय की युवती ने प्रेम विवाह कर लिया। इसके बाद दोनों लापता हो गए। इससे नाराज युवती के परिजन युवक के गांव जिगनेरा आ धमके और प्रेम विवाह करने वाले युवक की तीन साल की तहेरी बहन का अपहरण लिया और हरियाणा ले गए। तीन साल की बच्ची का अपहरण होने की सूचना से पुलिस विभाग में खलबली मच गई। इससे पहले अपह्ता सोनीपत पहुंचते जिला पुलिस वहां पहुंच गई और बच्ची को बरामद कर लिया। पुलिस ने बच्ची के अपहरण में प्रेम विवाह करने वाली युवती के माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
जलालाबाद के गांव जिगनेरा निवासी अंकित की तीन वर्षीय बेटी कंचन को पानीपत से आए एक महिला सहित चार पांच लोगों ने मंगलवार को उस समय पकड़ लिया, जब वह आंगनबाड़ी केंद्र से अपने घर को लौट रही थी। बताते हैं कि अंकित के चाचा नंदराम काफी समय से परिवार सहित पानीपत में रहकर मजदूरी करते हैं। नंदराम जिस मकान में किराये पर रहते हैं। उसकी ऊपरी मंजिल पर दूसरे समुदाय का परिवार भी रहता है। 23 फरवरी को नंदराम का लड़का विकास पानीपत स्थित घर में रहने वाले दूसरे समुदाय की परिवार की लड़की को अपने साथ लेकर चला गया। दोनों ने प्रेम प्रसंग के चलते सोनीपत में ही शादी कर ली। इसके बाद लापता हो गए। इसी बीच लड़की पक्ष के लोग कार से मंगलवार को जलालाबाद के गांव जिगनेरा पहुंचे। लड़की का पिता, भाई व अन्य परिजन चुपचाप युवती की सुरागकशी में लगे रहे। इन लोगों के गांव में होने की खबर अंकित के घरवालों को नहीं थी। कंचन की दादी रामदेवी ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे घर के पास ही उसने कंचन के रोने की आवाज सुनी तो वह दौड़ती हुई बाहर निकली, तब देखा एक महिला सहित चार-पांच लोग पोती को जबरिया गोदी उठाकर ले जा रहे थे। रामदेवी चिल्लाती हुई पीछे दौड़ी, लेकिन वह कुछ फासले पर खड़ी कार में बच्ची को लेकर घुस गए। वह भी गाड़ी के पास पहुंची और बच्ची को छीनने की कोशिश की, लेकिन उन लोगों ने शीशा बंद करते हुए गाड़ी को भगा दिया। छीनाझपटी में उसके हाथ में चोट भी लग गई। बताया कि उस समय घरों के पुरुष लोग खेतों में होने के कारण बच्ची को बचाया नहीं जा सका।
उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद सूचना देने पर पुलिस गांव पहुंची। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली। बच्ची की तलाश में रात में ही पुलिस टीम गठित कर सोनीपथ भेज दिया गया। सीओ जलालाबाद अमित चौरसिया ने बताया कि बच्ची को बरामद कर लिया है। आरोपियों की बहन भी मिल गई है। उसे पुलिस यहां लेकर आ रही है। बच्ची के अपहरण में युवती के माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: चीनी मिल कर्मचारी का कमरे में लटका मिला शव
